पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में रायमोना फ़ॉरेस्ट रिजर्व को 05 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर असम के छठे राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर अधिसूचित किया गया था.
असम के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य को भी राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) का दर्जा देने के लिए काम चल रहा है. असम राज्य के पर्यावरण और वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने यह कहा कि, वर्षावन और हाथियों के आवास के संरक्षण के लिए देहिंग पटकाई का उन्नयन एक बहुप्रतीक्षित आकांक्षा रही है.
A landmark step in environment restoration by Govt of Assam.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 5, 2021
On #WorldEnvironmentDay, a reserve forest in BTR has been declared as Raimona National Park. The newly declared National Park will be another addition to the State's endeavour in preserving its rich flora and fauna. pic.twitter.com/v4gjiGu8fl
रायमोना नेशनल पार्क के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी
• रायमोना राष्ट्रीय उद्यान पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में पश्चिम बंगाल और भूटान के साथ जुड़े क्षेत्र में स्थित है.
• इस रायमोना राष्ट्रीय उद्यान में बाघ, बादलदार तेंदुआ, गोल्डन लंगूर, भारतीय गौर, एशियाई हाथी, चित्तीदार हिरण, जंगली भैंस और हॉर्नबिल सहित कई प्रकार के वन्यजीव पाए जाते हैं.
• इस राष्ट्रीय उद्यान को तितलियों की 150 से अधिक प्रजातियों, पक्षियों की 170 प्रजातियों, ऑर्किड की कई प्रजातियों और पौधों की 380 प्रजातियों के निवास स्थल के तौर पर भी जाना जाता है.
• यह बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के भीतर स्थित है और इसके क्षेत्र में अधिसूचित रिपू आरक्षित वन का उत्तरी भाग (508.62 वर्ग किमी) भी शामिल है.
• रायमोना राष्ट्रीय उद्यान मानस राष्ट्रीय उद्यान और चिरांग-रिपू हाथी अभ्यारण्य के 2,837 वर्ग किमी के क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह राष्ट्रीय उद्यान मोटे तौर पर 422 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है.
• वन अधिकारियों के अनुसार, यह राष्ट्रीय उद्यान फ़िप्सू वन्यजीव अभयारण्य और भूटान में जिग्मे सिंग्ये वांगचुक राष्ट्रीय उद्यान के वन क्षेत्रों के करीब है, जो 2,400 वर्ग किमी से अधिक के एक सीमावर्ती संरक्षण भू-स्थल का निर्माण कर रहा है.
देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य
इस वन्यजीव अभयारण्य को भी जल्द ही असम का सातवां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया जाएगा.
पूर्वी असम में स्थित यह अभयारण्य आसपास के क्षेत्र में अनियमित कोयला खनन के लिए दबाव झेल रहा है.
असम के पहले पांच राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में जानकारी
रायमोना को छठे राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर अधिसूचित करने से पहले असम में पांच राष्ट्रीय उद्यान थे जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नलिखित है:
- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान: यह असम राज्य के गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और नागांव जिलों में स्थित है.
- मानस राष्ट्रीय उद्यान: हिमालय की तलहटी में स्थित, यह भूटान में रॉयल मानस राष्ट्रीय उद्यान से सटा हुआ है.
- नामेरी राष्ट्रीय उद्यान: यह तेजपुर से लगभग 35 किमी दूर, भारत के असम के सोनितपुर जिले में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित है.
- ओरंग राष्ट्रीय उद्यान: यह असम के दारांग और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित है.
- डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान: यह असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिलों में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation