रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रचा इतिहास, तेजस में उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बनें

Sep 19, 2019, 13:01 IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भरी थी.

Rajnath Singh Becomes First Defence Minister to Fly Fighter Tejas
Rajnath Singh Becomes First Defence Minister to Fly Fighter Tejas

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 19 सितम्बर 2019 को बेंगलुरु में स्‍वदेशी हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस में सफल उड़ान भरी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस में उड़ान भरकर एक नया इतिहास रच दिया है. वे तेजस में उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बन गये हैं.

तेजस विमान को तीन साल पहले ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भरी थी. सुखोई दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है वहीं तेजस एक इंजन वाला लड़ाकू विमान है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी पर भरोसा जताने और प्रमोट करने का संदेश देने के लिए तेजस में उड़ान भरने का फैसला किया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लड़ाकू विमान को ‘तेजस’ नाम दिया था.

तेजस का हाल ही में ‘अरेस्‍ट लैंडिंग’ टेस्‍ट की गई थी

तेजस देश में बना पहला ऐसा विमान बन गया है, जिसने ‘अरेस्‍ट लैंडिंग’ करने में सफलता हासिल की है. इस लैंडिंग के समय नीचे से लगे तारों की सहायता से विमान की चाल कम कर दी जाती है. तेजस ने इस तरह से विमान वाहक पोत पर उतरकर इतिहास रच दिया. अभी तक केवल अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस तथा हाल में चीन में बने एयरक्राफ्ट ही इस लैंडिंग को अंजाम दे सके हैं. इस सूची में अब भारत भी शामिल हो गया है.

तेजस के बारे में

• भारत द्वारा विकसित किया जा रहा तेजस एक हल्का लड़ाकू विमान है. भारतीय वायुसेना ‘तेजस’ विमानों की एक खेप अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है.

• तेजस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड तथा एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.

• इस विमान की कल्पना साल 1983 में की गई थी. हालांकि इस परियोजना को दस साल बाद साल 1993 में मंजूरी मिला था.

• तेजस विमान ना केवल लगातार हमले करने में सक्षम है बल्कि यह सही निशाने पर हथियार गिराने की भी बखूबी क्षमता रखता है.

• तेजस विश्व का सबसे छोटा और हल्का लड़ाकू विमान हैं. इसकी चाल 2000 किलोमीटर से ज्यादा है. यह विमान 5000 फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई पर उड़ सकता है. 

• यह विमान हवा में ईंधन भरने, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक सुइट, कई विभिन्न प्रकार के बम, मिसाइल तथा हथियारों जैसी तकनीकों से लैस है.

• तेजस को हल्का विमान इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका ढांचा कार्बन फाइबर से बना हुआ है.

• इस विमान का कुल वजन करीब 6,560 किलोग्राम है. इसके पंख 8.2 मीटर चौड़े हैं. तेजस विमान कुल 13.2 मीटर लंबा और 4.4 मीटर ऊंचा है.

• इस विमान को उड़ान भरने हेतु आधे किलोमीटर से भी कम जगह की जरूरत पड़ती है. यह विमान रखरखाव तथा तैयारी के लिहाज से काफी सस्ता और उपयोगी है.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने भारत की सीमाओं का इतिहास लिखने की योजना को मंजूरी दी

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News