भारत निर्वाचन आयोग ने 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी हैं. उत्तर प्रदेश की 10 सीट और उत्तराखंड की एक सीट के लिए राज्यसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. इसके लिए 09 नवम्बर 2020 को मतदान होगा. राज्यसभा चुनाव के लिए 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक नामंकन होगा. इन सीटों पर कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है.
निर्वाचन आयोग ने सभी 11 सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन 27 अक्टूबर को होगा. उत्तर प्रदेश में सपा से 4 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार 11 नवंबर से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर देना है. इसी दिन मतगणना भी होगी.
10 सांसद जिनका कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है
डॉ चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरूण सिंह, नीरज शेखर, पीएल पुनिया, हरदीप सिंह पुरी, रवि प्रकाश वर्मा, राजाराम, रामगोपाल यादव और वीर सिंह उत्तर प्रदेश के वो 10 सांसद हैं जिनका कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड के एक राज्यसभा सांसद राज बब्बर का भी कार्यकाल इसी दिन खत्म हो रहा है.
राज्यसभा चुनाव की अंतिम तिथि
राज्यसभा चुनाव के लिए 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी. 27 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रखी गयी है. 28 अक्टूबर 2020 को प्रत्याशियों की स्क्रूटनी की जायेगी. 02 नवंबर 2020 तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. 09 नंवबर 2020 को मतदान होगा. मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक होगा. इसी दिन शाम पांच बजे मतगणना भी होगी.
मध्यप्रदेश में उपचुनाव
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दावा कि पिछले सात माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों के आधार पर भाजपा प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर विजय हासिल करेगी. उपचुनाव के तहत मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को मतदान तथा 10 नवंबर को मतगणना होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation