RBI ने दृष्टिबाधितों की सहायता हेतु ‘मनी मोबाइल’ ऐप लॉन्च किया

Jan 2, 2020, 13:03 IST

दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है. आरबीआई ने उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए मनी मोबाइल ऐप लांच किया है. यह ऐप दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में काफी मदद करेगा.

RBI app to help visually impaired identify currency notes in hindi
RBI app to help visually impaired identify currency notes in hindi

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में दृष्टिबाधित लोगों की सहायता हेतु ‘मनी मोबाईल’ ऐप जारी किया है. इस ऐप की मदद से दृष्टिबाधित लोग भी करेंसी नोट का मूल्य जान सकेंगे. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने 01 जनवरी 2020 को ‘मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर’ (मनी) ऐप जारी किया.

दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है. आरबीआई ने उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए मनी मोबाइल ऐप लांच किया है. यह ऐप दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में काफी मदद करेगा.

ऐप की खासियत: इस ऐप की खासियत यह है कि एकबार इसे डाउनलोड कर लेने के बाद इसके उपयोग के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. यह ऐप ऑफलाइन भी काम करता है. इस ऐप की यह भी खासियत है कि इसे आवाज से भी नियंत्रित किया जा सकता है.

मुख्य बिंदु

• यह ऐप महात्मा गांधी सीरीज के बैंक नोटों की पहचान करने में सक्षम है. यह ऐप नोट के अगले या पिछले भाग तथा किसी हिस्से की पहचान करने में सक्षम है.

• यह ऐप एक बार मोड़कर रखे नोटों की भी पहचान आसानी से कर सकता है. यह ऐप विभिन्न कोणों से तथा विभिन्न रोशनी तीव्रता में भी नोटों की पहचान कर सकेगा.

• यह ऐप नोट की पहचान के बाद आवाज के माध्यम से हिंदी तथा अंग्रेजी में नोट का मूल्य बताएगा.

• आरबीआई ने यह पूरी तरह से स्पष्ट किया कि यह ऐप विशेषताओं के आधार पर नोट के मूल्य की पहचान करेगा, लेकिन असली एवं नकली नोट में फर्क नहीं करेगा.

• आरबीआई के तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय बैंक नोट में कई विशेषता होती है. इसमें मुहर की छपाई, स्पर्श चिह्न, परिवर्तनीय बैंक नोट का आकार, बड़े नंबर, परिवर्तनीय रंग आदि शामिल है.

यह भी पढ़ें:साल 1982 के बाद ओजोन में अब तक का सबसे छोटा छेद: NASA

ऐप को डाउनलोड करने का तरीका

यह ऐप एंड्राइड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से ‘नि:शुल्क’ में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को एक बार इंस्टाल करने के बाद इसे इसे इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं रहती. इस ऐप को ऑफलाइन भी उपयोग किया जा सकता है.

यह ऐप मोबाइल के कैमरे के जरिये नोटों को स्कैन करता है. यह हिंदी और अंग्रेजी में ऑडियो इनपुट भी देता है, अर्थात बोलकर बताता है कि नोट कितने रुपये का है.

यह भी पढ़ें:आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने साझा मुद्रा का नाम बदला, जानें क्या रखा करेंसी का नाम

यह भी पढ़ें:केंद्र सरकार ने शुरू किया राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन, 2022 तक सभी गांवों में ब्रॉडबैंड

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News