भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इससे पहले आरबीआई द्वारा 50 और 500 रुपये ने नोटों का मेकओवर किया गया.
पिछले वर्ष नोटबंदी के बाद आरबीआई द्वारा 200 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे जिसके बाद नोटों में लगातार बदलाव किया जा रहा है.
10 रुपये के नये नोट की विशेषताएं
• दस रुपये के नए नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत आएंगे और उनका कलर चॉकलेट ब्राउन होगा.
• नोटों पर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी होगी जो कि दस रुपये के नोट में नया बदलाव होगा.
• आरबीआई ने पहले ही एक अरब नोट छाप लिए हैं और वे जल्द ही चलन में भी आ जाएंगे.
मौजूदा नोट
इस वक्त जो दस रुपए के नोट चल रहे हैं उनका डिजाइन 2005 में बदला गया था. इन नोटों पर आगे महात्मा गांधी की तस्वीर है, वहीं पीछे हाथी, बाघ और गेंडे की मिली हुई एक तस्वीर है. जो नए नोट जारी होंगे उनके नंबर लिखने के तरीके में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, नए नोटों में नंबर बढ़ते हुए क्रम में हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation