भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फीचर फोन के लिए 'UPI123Pay' नामक यूपीआई आधारित पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है. उन्होंने डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की. इसका नाम डिजीसाथी है. इन दोनों का सीधा संबंध आम आदमी से है.
इससे ग्राहक फीचर फोन के ज़रिए 'स्कैन ऐंड पे' के अतिरिक्त लगभग सभी लेनदेन कर सकेंगे तथा इससे लेनदेन करने हेतु इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत नहीं होगी. बकौल आरबीआई, भारत में 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन ग्राहक हैं.
फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट
UPI123Pay की सहायता से यूजर्स फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. स्कैन एंड पे छोड़ सभी तरह के लेन-देन इससे किए जा सकेंगे. आपको बता दें कि पेमेंट के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं होगा. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता को अपने मोबाइन नंबर और बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा.
गांवों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ेगा
आरबीआई का मानना है कि फीचर फोन के लिए UPI फैसिलिटी शुरू होने से गांवों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ेगा. इससे वित्तीय (financial) सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी. आपको बता दें कि गांवों में कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होते हैं. इसके अतिरिक्त वहां इंटरनेट की उपलब्धता की भी गारंटी नहीं होती है.
यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत
यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. तब से इसका इस्तेमाल कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन, यूपीआई पेमेंट के लिए अब तक स्मार्टफोन जरूरी था. इस कारण से गांवों में कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे. आरबीआई ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वह फीचर फोन के लिए भी यूपीआई लॉन्च करेगा.
फीचर फोन क्या है?
फीचर फोन का अर्थ बेसिक फोन है. इस फोन में केवल कॉल करने, कॉल रिसीव करने एवं मैसेज भेजने और मंगाने की सुविधा होती है. आज भी आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा इन फोन का इस्तेमाल करता है. खासकर गांवों में लोग फीचर फोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. भारत में जब मोबाइल फोन की शुरुआत हुई थी तो सबसे पहले बाजार में फीचर फोन आए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation