जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• मॉरीशस और जिस देश ने सहकारी एवं इससे जुड़े क्षेत्रों हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्तासक्षर किए: भारत
• जिस शहर में भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेला का शुभारंभ किया गया: दिल्ली
• वह देश जिसमें विरोध प्रदर्शन के बाद अख़बार के ऑनलाइन प्रकाशन पर रोक लगाई गई: बहरीन
• रोहतक में राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन जिसने किया: खेल मंत्री विजय गोयल
• वह राज्य जिसमें पर्यटकों को मदद करने हेतु पिनाकिन नामक मोबाइल एप की शुरूआत की गयी: तमिलनाडु
• नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना हेतु विश्व बैंक द्वारा जितनी धनराशि का लोन जारी किया गया: 48 मिलियन डॉलर
• वह अंतरराष्ट्रीय परमाणु अनुसंधान संस्थान जिसके साथ भारत ने सहयोगी राज्य बनने का समझौता किया: यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन
• वह संस्था जिसके सर्वेक्षण में कहा गया कि केवल आठ धनी लोगों के पास विश्व की आधी आबादी के बराबर धन मौजूद है: ऑक्सफैम
• पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लोगों के बीच पेट्रोलियम जागरुकता फ़ैलाने के लिए आरंभ किया गया कार्यक्रम: सक्षम-2017
• वह राज्य जिसमें बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा ग्रेडिंग सिस्टम की शुरुआत की गयी: दिल्ली
• नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एनबीसीसी एचएससीसी के अलावा जिस कंपनी के साथ सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये: हाइट्स एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड
• ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने जिस पूर्व भारतीय स्पिनर को आस्ट्रेलिया क्रिकेट के खिलाडियों हेतु स्पिन सलाहकार नियुक्त किया: श्रीराम श्रीधरन
• अमेरिका की स्पेसएक्स एरोस्पेस कंपनी ने कैलिफोर्निया के वैंडनबर्ग एयर फोर्स बेस से जिस रॉकेट को सफलतापूर्वक लांच किया: फॉल्कन 9
• राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 हेतु जितने बच्चों का चयन किया गया:25
• जिस देश की एयरफोर्स ने गलती से रिफ्यूजी कैम्प पर बम गिराए, इससे 100 से अधिक स्गार्नार्थियों की मृत्यु हो गयी: नाइजीरिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation