जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश एक पंक्ति शीर्षक से प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह देश जहां 20 साल बाद हिन्दुओं को शिव मंदिर में पूजा की अनुमति दी गयी – पाकिस्तान
• उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017-18 हेतु जितने पदों पर पुलिस में भर्ती किये जाने की घोषणा की – 32,000
• वह फिल्म निर्देशक जिन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – के विश्वनाथ
• राज्य में हरियाली बढ़ाने हेतु जिस राज्य सरकार ने रेलवे के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया- महाराष्ट्र
• हरियाणा ने जिस राज्य को हराकर राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप जीती - केरल
• जिस राज्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लिए पैनल गठित किया गया- जम्मू-कश्मीर
• जिस पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने लाइफ मेंबरशिप प्रदान की गयी - संध्या अग्रवाल
• छत्तीसगढ़ राज्य के जिस स्थान पर हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए- सुकमा
• जिस देश के सेना प्रमुख और रक्षामंत्री ने हाल में मजार-ए-शरीफ सेना छावनी पर हुए हमले के मद्देनजर त्यागपत्र दिया- अफगानिस्तासन
• केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक का नाम जिनकी बहाली के आदेश उच्चतम न्यायालय ने करने का निर्देश दिया- टी. पी. सेन कुमार
• जिस राज्य के विधानमंडल ने वस्तु और सेवा कर - जीएसटी विधेयक 2017 और कराधान संशोधन विधेयक 2017 पारित किया- बिहार
• उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी जिन दो देशों की पांच दिन की यात्रा पर गए- अर्मेनिया और पोलेंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation