करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 18 सितम्बर 2017 से 23 सितम्बर 2017 तक

Sep 23, 2017, 15:23 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

Recap of the week
Recap of the week

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    विश्व की सबसे धनी महिला जिनका हाल ही में निधन हो गया - लिलियन बेटनकोर्ट

•    भारत की प्रथम सचिव इनम गंभीर ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को क्या संज्ञा प्रदान की – टेररिस्तान

•    अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर ‘वस्त्र’ के 6वें संस्करण का हाल ही में जिस शहर में शुभारंभ हुआ- जयपुर

•    वह देश जिसके राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने संयुक्त राष्ट्र महसभा की बैठक में सबसे पहले नयी परमाणु संधि पर हस्ताक्षर किए- ब्राजील

•    हाल ही में जिस नदी के विश्लेषण हेतु ‘नौका पर प्रयोगशाला’ की शुरुआत की गयी है- ब्रह्मपुत्र

•    जिस देश के साइक्लिस्ट ने 78 दिनों में विश्व के चक्कर लगाकर पिछले गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया- ब्रिटेन

•    जिस टेलिस्कोप ने धूमकेतु जैसी विशेषताओं वाले अनोखे बाइनरी ऐस्टरॉइड को खोजा है- हबल

•    जिस देश के अहिंसावादी लोगों ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘फॉलो द महात्मा’ नामक एक अनूठा अभियान शुरु करने की घोषणा की- नीदरलैंड

•    पाकिस्तान में नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ और उनके परिवार की संपत्तियां फ्रीज करने के आदेश जारी किए, उन पर आरोप है- पनामा गेट   

•    जिस देश में विश्व की सबसे तेज ‘बुलेट ट्रेन’ शुभारम्भ किया गया- चीन

•    स्टैंडर्ड एंड पूअर्स की रिपोर्ट में जिस देश की क्रेडिट रेटिंग को दूसरी बार घटाने की घोषणा की गई- चीन

•    जिस कंपनी ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के स्मार्टफोन कारोबार को 1.1 अरब डॉलर में खरीदने का निर्णय किया- गूगल

•    हाल ही में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए की गयी अंतरराष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों की संख्या – 50

•    हाल ही में भारतीय रेलवे में शामिल किया गया अत्याधुनिक कोच इस मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित है – पर्यटन मंत्रालय

•    भारत की वह दिग्गज कंपनी जिसने हाल ही में प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बदलने हेतु प्रस्ताव मंजूर किया – टाटा सन्स

• ओएनजीसी ने हाल ही में भारत के इस क्षेत्र में 2 करोड़ टन तेल के भंडार की खोज की – अरब सागर

• जर्मनी की वह दिग्गज इस्पात कंपनी जिसके साथ टाटा स्टील ने यूरोपीय देशों में सामूहिक कारोबार के लिए विलय की घोषणा की – थाइसेनक्रप

• इस देश में निर्मित भारत को पहला उच्च क्षमता वाला रेल इंजन प्राप्त हुआ – फ्रांस

• सरकारी विभागों में काम में सुधार हेतु बीएआरआर विधि को जिस राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है- महाराष्ट्र

• जिस देश से आयातित बस-ट्रक के टायरों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई गयी है- चीन

• जिसने हाल ही में नौ छात्रों शिक्षकों तथा तकनीकी संस्थानों को प्रथम विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया- सत्यपाल सिंह

• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खालिद लतीफ पर जितने साल का प्रतिबंध लगाया- पांच साल

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 सरकारी प्रेस को जितने इकाइयों में विलय करने की मंजूरी दी- पांच

• भारत और जिस देश ने थोडमान व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र को अपग्रेड करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया- श्रीलंका

• विश्वभर में जिस तारीख को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है- 21 सितंबर

• वह देश जिसकी राजधानी अस्ताना में अंतर-सरकारी आयोग की 13वीं बैठक आयोजित की गयी- कजाकिस्तान

• केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत सरकार के इतने मुद्रणालयों को युक्तिसंगत बनाने हेतु आपस में विलय करने एवं आधुनिकीकरण को मंजूरी प्रदान की गयी – 17

• वह मंत्रालय जिसके द्वारा “प्रोजेक्ट इनसाइट” योजना शुरू की गई – वित्त मंत्रालय

• वह स्थान जहां विश्व के सबसे ऊँचे सैंडकास्ट का निर्माण किया गया है - डुईसबर्ग (जर्मनी)

•  दंतचिकित्सरक (संशोधन) विधेयक, 2017 इस विभाग द्वारा आवश्यरक संशोधन पर आधारित होगा - विधि निर्माण विभाग

•    बिहार के भागलपुर में इस परियोजना के तहत बनाया जा रहा बांध उद्घाटन से पहले ही बह गया - बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना

•    जिसने 18 सितम्बर 2017 को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की नई खुफिया व्यवस्था का संचालन शुरू किया है- राजनाथ सिंह

•    जिस पोर्ट ट्रस्ट ने लगातार 11वीं बार ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ जीता है- जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट

•    भारत ने एशिया मार्शल आर्ट खेलों में जितने पदक जीते हैं- चार

•    परिवार कल्याण समिति गठित करने वाला देश का पहला राज्य है- त्रिपुरा

•    जिस राज्य सरकार ने जल रक्षकों को 2500 रुपए प्रति माह का मानदेय देने का निर्णय किया है- हिमाचल प्रदेश

•    जिस प्रदेश सरकार ने भूमि रिकार्ड को आधार के साथ जोड़ने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश

•    जिस देश की सरकार ने पूर्वोत्तर भारत में कौशल विकास केन्द्र के निर्माण की घोषणा की- सिंगापुर

•    जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जिस शहर में आयोजित किया जा रहा है- टोक्यो

•    जिस भारतवंशी को ट्विटर ने अपने उत्पाद हेतु वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किया- श्रीराम कृष्णन

•    पूर्वोत्तंर क्षेत्र विकास राज्यप मंत्री (स्व्तंत्र प्रभार) ने पहली पेंशन अदालत का उद्घाटन किया, उनका नाम है- डॉ. जितेन्द्र सिंह

•    अमेरिका का वह स्थान जहां 7.1 तीव्रता के भूकंप में 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई – मेक्सिको

•    उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में इनकी जन्मशती के अवसर पर स्मारक सिक्के जारी किये - डॉ. एम एस सुब्बुलक्ष्मी

•    भारत में इस क्षेत्र से जीरो हंगर प्रोग्राम आरंभ किया जायेगा – गोरखपुर

•    इन्हें हाल ही में एसएसबी का प्रमुख नियुक्त किया गया – रजनीकांत मिश्रा

•    वह देश जहां अमेरिकी सेना ने अमेरिका के पहले स्थायी आर्मी बेस का उद्घाटन किया – इज़राइल

•    वह देश जिसने पिछले कुछ वर्षों में उत्तर कोरिया से संबंध पूरी तरह से समाप्त कर लिया है – बोत्स्वाना

•    भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने अहमद कॉमर्ट इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जितने पदक जीते हैं- 9

•    भारत-अमरीकी संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 16 सितम्बर 2017 को जिस शहर में शुरु हो गया है- वाशिंगटन

•    आवास और शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिस शहर में नई मेट्रो रेल नीति जारी की है- नई दिल्ली

•    भारत ने विश्व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल जितने पदक जीते- 21 पदक

•    स्कॉटलैंड के साइकलिस्ट मार्क बेमोंट ने अपनी साइकल से जितने दिनों में पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है-79

•    बेलर हेल्थ ग्रुप ने भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करने की घोषणा की, बेलर हेल्थ ग्रुप जिस देश से सम्बंधित है- अमेरिका

•    जिस राज्य सरकार ने स्थांनीय निकाय चुनाव (नगर पालिका व क्षेत्र पंचायत) लड़ने और सरकारी नौकरी पाने हेतु दो से अधिक बच्चों के माता पिता को पात्रता मानदंड में योग्य करार दिया- असम

•    श्रीलंका क्रिकेट संघ (एसएलसी) ने जिस पूर्व बल्लेबाज को दो वर्ष की अवधि के लिए क्रिकेट गतिविधियों से प्रतिबंधित किया है- चमारा सिल्वा

•    जिस राज्य में शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारम्भ किया गया. यह शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया- झारखंड

•    जिस देश ने तिब्बत के रास्ते नेपाल सीमा तक जाने वाला एक रणनीतिक हाइवे खोल दिया, इस हाइवे का प्रयोग नागरिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है- चीन

•    वह राज्य जहां हाल ही में ज्ञान कुंज परियोजना’ शुरू की गई है – गुजरात

•    वह जाति जिसके मुसलमानों को उनके देश वापिस भेजने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया – रोहिंग्या

•    डेलॉयट द्वारा हाल ही में जारी वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि भारत एशिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है - वॉयस ऑफ़ एशिया

•    पाकिस्तान में नवाज शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई सीट पर नवाज शरीफ की पत्नी ने जीत दर्ज की. उनका नाम है – कुलसुम नवाज

•    वह तूफ़ान जिसने हाल ही में जापान के कागोशिमा प्रांत में भारी तबाही मचाई – तालीम

•    नीतीश कुमार को जेडीयू के अध्यक्ष पद से हटाकर उनके स्थान पर इन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया – छोटू भाई वसावा

•    वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के एयर मार्शल का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – मार्शल अर्जन सिंह

•    वह बांध जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया – सरदार सरोवर बांध

•    इन्हें हाल ही में पेरू की प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया - मर्सीडीज अराओज

•    भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्होंने नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ ख़िताब जीता - पी वी सिंधु

•    न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु केंद्र सरकार ने जिस मंत्री को भेजा है- सुषमा स्वराज

•    वर्ष 2002 में गुजरात में हुए नरोदा पाटिया दंगा मामले में माया कोडनानी की ओर से जिस राज्य सभा सांसद ने न्यायलय पहुँचकर गवाही दी- अमित शाह

•    मुख्यमंत्री योगी समेत जितने मंत्रियों ने विधानपरिषद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की- पांच

•    सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी मोबाइल भुगतान सेवा का शुभारम्भ किया, उसका नाम है- तेज

•    मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वाई सी मोदी की एनआईए में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्ति को स्वीकृति दी, वाई सी मोदी जिसका स्थान ग्रहण करेंगे- शरद कुंन्नर

•    जिस हवाई अड्डे पर सीबीआरएन आपात स्थिति हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) तथा परमाणु औषधि और संबंद्ध विज्ञान संस्थान (आईएमएएस) के सहयोग से चलाया जा रहा है- चेन्नई

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर विभिन्न राज्यों में लोगों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया, इस दिवस नाम दिया गया- सेवा दिवस

•    फिल्मकार एस.एस. राजामौली को वर्ष 2017 हेतु प्रतिष्ठित अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार राजमौली को निम्न में से जिसने प्रदान किया- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

    एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

    AndroidIOS

    Trending

    Latest Education News