जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• हाल ही में सरकार द्वारा जारी आंकडों के अनुसार साल की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि रही है – 5.7 प्रतिशत
• मंत्रिमंडल में फेरबदल से पूर्व इस्तीफ़ा देने की घोषणा करने वाले केन्द्रीय मंत्रियो की संख्या – छह
• केंद्र सरकार ने पेरंबलुर जिले में छोटे प्या जों (शालोट्स) हेतु साझा खाद्य प्रसंस्करण इनक्यूबेशन केंद्र का शुभारंभ किया, पेरंबलुर जिस प्रदेश में स्थित है- तमिलनाडु
• बोफोर्स तोप घोटाला मामले में पुन: सुनवाई आरम्भ की जानी है, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई हेतु जो तारीख निर्धारित की - अक्टूबर का दूसरा हफ्ता
• 'सुसाइड गेम' के नाम से विख्यात ब्लू व्हेल गेम को दुनिया के जिस देश में सर्वाधिक सर्च किया जा रहा है- भारत
• भारतीय मूल के पूर्व नौकरशाह सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए, उनका नाम है- जे वाई पिल्लई
• जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज ने कांस्य पदक जीता. उसका नाम है- गौरव विधूड़ी
• हाल ही में हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये जितने सदस्यीय कोर ग्रुप की घोषणा की- 28
• जिस अर्थशास्त्री ने हाल ही में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया- राजीव कुमार
• जिस पूर्व आईएएस अधिकारी को 31 अगस्त 2017 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया- सुनील अरोड़ा
• भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण हेतु जिस देश के साथ दो करारों पर हस्ताक्षर किये- स्विट्ज़रलैंड
• आरबीआई के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार जितने फीसदी पुराने नोट बैंकों में वापस लौट आए- 99 फीसदी
• वह संस्थान जिसने हाल ही में पुलिस के लिए स्मार्ट यूनिफॉर्म तैयार की - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाईन (अहमदाबाद)
• वह लड़की जिसे हाल ही में रूस में ब्लू व्हेल गेम का निर्माण करने के कारण गिरफ्तार किया गया - फिलिप ब्यूडेइकिन
• इन्हें हाल ही में भारत का नया नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक नियुक्त किया गया है - राजीव महर्षि
• हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र में क्रीमी लेयर आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया – पीएसयू और बैंकिंग
• भारत और ब्राज़ील के मध्य इस नस्ल की गाय के विकास हेतु समझौता किया गया – जेबू कैटल
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2017 को जिस राज्य में 15000 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं की नींव रखी है- राजस्थान
• भारत-तंजानिया संयुक्त व्यापार समिति की बैठक का चौथा सत्र 29 अगस्त 2017 को जिस शहर में आयोजित किया गया था- नई दिल्ली
• केंद्र सरकार ने सितंबर और अक्टूबर 2017 के लिए जिस उत्पादकों पर स्टॉक होल्डिंग सीमा लागू की है- चीनी
• भारत ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कुल जितने पदक जीते है- 321 पदक
• अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को 25.5 करोड़ डॉलर की सशर्त सैन्य सहायता दी है- पाकिस्तान
• श्रीलंका में आयोजित हिंद महासागर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व जो करेगा- सुषमा स्वराज
• झारखंड कैडर भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिस अधिकारी ने केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार ग्रहण किया- राजीव गौबा
• स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची, उनका नाम है- डोरिस लोइतहार्ट
• केंद्र सरकार ने सेना के जिस एयरपोर्ट को यात्री विमानों की उड़ानों हेतु मंजूरी प्रदान की- हिंडन एयरपोर्ट
• पाकिस्तान के जिस सलामी बल्लेबाज पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाया है- शर्जील खान
• वह स्थान जहां हाल ही में एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने पर 12 लोगों का निधन हो गया – मुंबई
• वह राज्य जिसमें हाल ही में ई-कचरे के निपटान के लिए अभियान शुरू किया गया – केरल
• इनकी अध्यक्षता में बनाई गयी समिति की सिफारिशों के तहत सेना में सुधारों हेतु 65 सिफारिशें लागू करने का निर्णय लिया गया - लेफ्टिनेंट जनरल डी. बी. शेकटकर (सेवानिवृत्त)
• हाल ही में केंद्र सरकार ने इस देश से सोना और चांदी के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया – दक्षिण कोरिया
• वह राज्य जिसमें हाल ही में गैर-राजपत्रित नौकरियों के लिए साक्षात्कार समाप्त करने की घोषणा की गयी – उत्तर प्रदेश
• वह राज्य पुलिस जिसके साथ मिलकर युवा कौशल विकास कार्यक्रम आरंभ किया गया – दिल्ली पुलिस
• अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा इस देश में हाल ही में यूरेनियम बैंक आरंभ किया गया – कजाखिस्तान
• वह देश जहां हाल ही में जेलियो उत्सव मनाया जा रहा है – स्पेन
• राष्ट्रीय खेल दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 29 अगस्त
• हाल ही में जिस खिलाड़ी ने यूईएफए मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड 2017 जीता है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
• जिस खिलाड़ी ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 में रजत पदक जीता है- पीवी सिंधु
• मध्य प्रदेश सरकार ने बिहार में आयी भीषण बाढ़ से निबटने में बिहार सरकार को मुख्यमंत्री राहत कोष में जितने करोड़ रुपये का दान दिया है- पांच करोड़ रुपये
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के 92वें फाउण्डेशन कोर्स का उद्घाटन किया- स्मृति ईरानी
• खेल दिवस के अवसर पर देहरादून में राज्य सरकार ने जिन दो भारतीय महिला क्रिकेटरों को पांच-पांच लाख रुपये देकर सम्मानित किया- एकता बिष्ट और मानसी जोशी
• श्रीलंकाई क्रिकेट चयनसमिति ने त्यागपत्र दे दिया, इस चयन समिति के प्रमुख पूर्व क्रिकेटर का नाम है- सनथ जयसूर्या
• अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओ हेतु किराए पर लिए जाने वाली जिस सुविधा को केंद्र सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखा है- किराए पर लिया कमरा
• सार्वजनिक क्षेत्र की जिस कंपनी ने पूरे भारत में एएसपी/ जीएसपी सेवा जीएसटी सुविधा प्रदाता ऐप का शुभारंभ किया- भारत संचार निगम लिमिटेड
• जिस पंजाबी स्टार क्रिकेटर को खेल दिवस के अवसर पर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- हरमनप्रीत कौर
• भारत-चीन सीमा पर वह क्षेत्र जहां कुछ समय से चल रहे गतिरोध को दोनों पक्षों द्वारा सुलझाने का दावा किया गया – डोकलाम
• भारत सरकार द्वारा इस अर्धसैनिक बल को चीन की मंदारिन भाषा सीखना अनिवार्य किया गया – आईटीबीपी
• हाल ही में जिस कंपनी ने डारा खोस्रोवशाही को अपना अगला मुख्य कार्यपालक अधिकारी चुना है- उबर
• सुषमा स्वराज ने जिस शहर में पहले ‘विदेश भवन’ का उद्घाटन किया है- मुंबई
• अहमद खान का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस खेल से संबंध रखते थे- फुटबॉल
• आईआईटी बॉम्बे और इंदौर के शोधकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जिस अंग के विकार की जांच के लिए बायोसेंसर का विकास किया है- किडनी
• भारत और चीन के मध्य कई माह से जारी गतिरोध समाप्त हो गया. भारत के जितने राज्यों से चीन की सीमा जुड़ी है- पांच
• राजस्थान में पीएम नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर में हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन किया, हैंगिंग ब्रिज राजस्थान के जिस शहर में स्थित है- कोटा
• भारतीय मूल के 13 साल के बच्चे ने ब्रिटेन में आयोजित मेनसा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए है. इस बच्चे का नाम है- ध्रुव गर्ग
• भारत ने जिस देश के साथ हरित ऊर्जा के क्षेत्र में संबंधों को मजबूती प्रदान करने हेतु समझौता किया- जर्मनी
• ट्रंप की साइबर सुरक्षा सलाहकार समिति से जितने सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया- 7
• जिसने 27 अगस्त 2017 को बेल्जियम ग्रां प्री का खिताब जीता- लुईस हैमिल्टन
• युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश के युवाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की तलाश के लिए आरंभ किया गया प्रतिभा खेल पोर्टल - nationalsportstalenthunt.com
• वह देश जहां एक पुरुष नर्स नील्स हॉएगेल द्वारा 90 लोगों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने की घटना सामने आई है – जर्मनी
• अमेरिका के टेक्सास में हाल ही में आये तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई, इस तूफ़ान का नाम है – हार्वे
• हाल ही में जिसने एचएएल के द्वारा डिजाइन किये गये लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का उद्घाटन किया- अरुण जेटली
• नीति आयोग ने सरकार के लिये जिस वर्ष तक 1,00,000 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है- वर्ष 2019-20
• हाल ही में जिस देश की सेना में ट्रांसजेंडरों की नियुक्ति से संबंधित योजना पर प्रतिबंध लगा दिया- अमेरिका
• प्रधानमंत्री ने बिहार को राहत एवं बचाव कार्य हेतु जितने करोड़ रुपये की मदद घोषणा की- 500 करोड़ रुपये
• अमेरिका ने जिस देश में तानाशाही पर 26 अगस्त 2017 को ‘कड़े’ आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए हैं- वेनेजुएला
• सरकार ने जिस देश से सोना, चांदी के आयात पर प्रतिबंध लगाया है- दक्षिण कोरिया
• कतर ने अरब देशों की मांगों की अनदेखी करते हुए जिस देश के साथ अपने राजनयिक संबंध पूरी तरह बहाल कर लिए हैं- ईरान
• अमेरिकी सेना ने जिस देश में राडार प्रणाली स्थापित करने की योजना का घोषणा किया- पलाऊ
• नोजोमी ओकुहारा ने 27 अगस्त 2017 को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को हराकर जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को जितने साल की सजा सुनाई- दस साल
• भारतीय नौसेना द्वारा छह महिलाओं की टीम को पहली बार इस समुद्री अभियान के लिए चयनित किया गया – समुद्री परिक्रमा
• इन्होने हाल ही में भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की - जस्टिस दीपक मिश्रा
• इन्हें हाल ही में उबर का नया सीईओ चयनित किया गया – दारा खोसरोशाही
• वह आईआईटी जिसके शोधकर्ताओं ने किडनी विकार का सटीक पता लगाने के लिए बायोसेंसर का विकास किया – आईआईटी मुंबई
• वह स्थान जहां भारत का पहला माइक्रो जंगल बनाया जायेगा – रायपुर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation