अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कैपिटल ने ऑनलाइन पेमेंट और मोबाइल वॉलेट सर्विस प्रदाता पेटीएम (Paytm) में अपनी एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी. अनिल अंबानी की कंपनी ने यह हिस्सेदारी चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा को बेची है.
यह सौदा 275 करोड़ रुपए में हुआ. रिलायंस ग्रुप की वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस कैपिटल ने 2010 में यह हिस्सेदारी केवल 10 करोड़ रुपए के निवेश से हासिल की थी.
सौदे के अनुसार पेटीएम का मूल्यांकन 4 अरब डॉलर होता है जिसे रणनीतिक निवेशक के रूप में अलीबाबा का समर्थन हासिल है.
रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम ई-वाणिज्य कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बचाकर रखा है जो उसे मूल कंपनी में उसके निवेश के कारण बिना किसी लागत के प्रदान की गयी है.
कोष जुटाने के वर्तमान दौर में पेटीएम-ई कॉमर्स का मूल्यांकन एक अरब डॉलर आंका गया. रिलायंस कैपिटल के अनुसार वह गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेचकर निवेश पोर्टफोलियो को कम करेगी.
पेटीएम की वैल्यूएशन-
- वर्तमान में पेटीएम की वैल्यूएशन 400 डॉलर हो गई है.
- रिलायंस कैपिटल की डील के बाद पेटीएम की कुल वैल्यूएशन 100 करोड़ डॉलर हो गई. भारतीय मुद्रा में यह करीब 6700 करोड़ रूपए होती है.
फाउंडर विजय शेखर शर्मा भी बेच चुके हैं 1% हिस्सेदारी-
- पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने गत वर्ष वन97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम की मूल कंपनी है, में अपनी एक प्रतिशत हिस्सेदारी शेयरधारकों को 325 करोड़ रुपए में बेच चुके हैं.
- पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने इस बिक्री से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल पेटीएम के प्रस्तावित पेमेंट बैंक के परिचालन में किया.
पेटीएम ने पेश किया ई-कॉमर्स एप -
- पेटीएम ने हाल में एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर अपना एक नया एप पेटीएम मॉल (Paytm Mall) का शुभारम्भ किया है.
- इस एप पर कंज्यूमर को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और घर के सामान एवं अन्य चीजों को खरीदने की सुविधा मिलेगी.
पेटीएम मॉल का लक्ष्य फ्लिपकार्ट-अमेजन से प्रतिस्पर्धा-
- पेटीएम मॉल सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स को टारगेट करेगी.
- इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ब्रांड्स के एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्रैल्स शामिल होंगे.
- इसके अलावा, हाई वैल्यूब प्रोडक्ट्स जैसे होम फर्नीशिंग पर जोर भी पेटीएम मॉल ध्यान केन्द्रित करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation