रीन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स 2016 जारी : भारत तीसरे स्थान पर

May 20, 2016, 15:03 IST

रिपोर्ट में अक्षय ऊर्जा निवेश की आकर्षकता और कई संकेतकों पर आधारित विकास अवसरों पर 40 देशों को स्थान दिया गया है.

10 मई 2016 को वैश्विक संगठन ईवाई ने रीन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स 2016 जारी किया. रिपोर्ट में अक्षय ऊर्जा निवेश की आकर्षकता और कई संकेतकों पर आधारित विकास अवसरों पर 40 देशों को स्थान दिया गया है.

इस वर्ष यूरोपीय बाजार ईवाई के रीन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स (RECAI) की रैंकिंग में कई देश नीचे फिसल गए जबकि लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के अपेक्षाकृत अपरिपक्व बाजार उपर बढ़ना जारी रखे हुए हैं.

रिपोर्ट की विशेषताएं

• 40 मजबूत सूचकांक में उभरते बाजार अब आधे देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसमें चार अफ्रीकी बाजार शीर्ष 30 में शामिल हैं.

• सूचकांक में संयुक्त राज्य अमेरिका शीर्ष पर है. इसके बाद चीन और फिर भारत का स्थान है.

• चिली जैसा देश चौथे, ब्राजील छठे औऱ मैक्सिको सातवें स्थान पर है.

• जर्मनी और फ्रांस अपने पिछले रैंक से नीचे गिरे हैं और इस बार उन्हें क्रमशः 5 वां और 8वां स्थान मिला है.

• सूचकांक में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाला प्रवेशक अर्जेंटीना रहा. देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव ने उसे सूचकांक में 18वें स्थान पर ला दिया.

RECAI 2016 अंक और रैंकिंग 

रैंक

देश

स्कोर

1

अमेरिका

77.0

2

चीन

76.9

3

भारत

71.6

4

चिली

70.4

5

जर्मनी

69.0

6

ब्राजील

67.5

7

मैक्सिको

67.0

8

फ्रांस

66.7

9

कनाडा

64.6

10

ऑस्ट्रेलिया

63.8

 RECAI के बारे में
 
• रीन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स (RECAI) 40 बाजारों को अक्षय ऊर्जा में निवेश की उनकी आकर्षकता और रोजगार के अवसरों के आधार पर रैंक करता है.

• रैंकिंग कई मैक्रो, ऊर्जा बाजार और प्रौद्योगिकी– विशिष्ट संकेतकों के आधार पर दिया जाता है.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News