ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में 31वें ओलंपिक खेलों का 21 अगस्त 2016 को रंगारंग समापन हुआ. यह कार्यक्रम ब्राज़ील के ऐतिहासिक मारकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने माराकाना स्टेडियम में टोक्यो को 2020 ओलंपिक की मेजबानी सौंपी. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के नेतृत्व में 32वंग ओलंपिक खेलों की तैयारियों की झलक पेश की गयी. बाक ने रियो के मेयर एडवडरे पेस से ओलंपिक झंडा लेकर टोक्यो की मेयर (गवर्नर) यूरीकी कोइके को सौंपा.
रियो ओलंपिक में भारत
• रियो ओलंपिक में भारत की ओर से 119 खिलाड़ियों का दल भेजा गया था.
• इन खेलों में भारत 2 पदक अर्जित करके 67वें स्थान पर रहा.
• भारत के कुल खिलाड़ियों में पी.वी. सिंधू (बैडमिंटन) रजत और साक्षी मलिक (महिला कुश्ती) कांस्य पदक प्राप्त कर पाईं.
• इस वर्ष किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी को पदक प्राप्त नहीं हुआ.
रियो ओलंपिक-2016
रियो डी जेनेरियो में 5 अगस्त 2016 से आरंभ हुए 16 दिनों तक आयोजित खेलों में विश्व भर के 206 देशों और क्षेत्रों से 10 हजार से अधिक एथलीटों ने भाग लिया. अमेरिका ने ओलंपिक खेलों में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सबसे अधिक 46 स्वर्ण जीते. वह एकमात्र देश रहा, जिसके पदकों की संख्या 100 से अधिक हुई. अमेरिका ने कुल 121 पदक जीते. ब्रिटेन ने 27 स्वर्ण के साथ दूसरा और चीन ने 26 स्वर्ण के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. भारत एक रजत और एक कांस्य के साथ 67 वें स्थान पर रहा.
रियो ओलंपिक का विशेष आकर्षण शरणार्थी टीम रही, जिसने किसी देश की ओर से नहीं अपितु आईओसी के झंडे तले खेला. इस टीम ने एक स्वर्ण और एक कांस्य हासिल किया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation