रियाद महरेज़ को 24 अप्रैल 2016 को 2015-16 सत्र के प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह ये पुरस्कार जीतने वाले पहले अफ्रीकी फुटबॉलर खिलाड़ी बन गये.
रियाद महरेज़ को यह पुरस्कार लंदन में प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन पुरस्कार द्वारा आयोजित समारोह में दिया गया.
दूसरी ओर, टोटेनहैम क्लब के मिडफील्डर डेले अल्ली को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
रियाद महरेज़ से संबंधित तथ्य:
• रियाद महरेज़ मूलतः अल्जीरिया से है और वे एक विंगर के रूप में लीसेस्टर सिटी क्लब के लिए खेलते है.
• उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्रांसीसी क्लब एएस सर्सल्लेस के लिए एक युवा खिलाड़ी के रूप में की.
• उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत 2014 में अल्जीरिया के लिए खेल के की.
• 2014 मे उन्होंने फीफा विश्व कप और 2015 मे अफ्रीका कप में अल्जीरिया का प्रतिनिधित्व किया.
पीएफए प्लेयर्स’ पुरस्कार के बारे में:
• प्रोफेशनल फुटबॉलर्स’ एसोसिएशन प्लेयर्स’ पुरस्कार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है.
• इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1973-74 में की गयी और विजेता खिलाड़ियों को 'ट्रेड यूनियन, प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन के सदस्यों के वोट के द्वारा चुना जाता है.
• इस पुरस्कार के पहले विजेता लीड्स युनाइटेड के डिफेंडर नॉर्मन हंटर थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation