रोजर फेडरर 36 वर्ष की आयु में विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बने

Feb 18, 2018, 10:51 IST

रोजर फेडरर रोटरडम ओपन की जीत के साथ ही वे विश्व रैंकिंग में नंबर वन पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

Roger Federer becomes number one tennis player
Roger Federer becomes number one tennis player

स्विट्जरलैंड के विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 16 फरवरी 2018 को वर्ष रोटरडम ओपन खिताब जीता. इस जीत के साथ ही वे विश्व रैंकिंग में नंबर वन पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. छत्तीस वर्षीय फेडरर ने रोटरडम ओपन के क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड के रोबिन हासे को 4-6, 6-1, 6-1 हराया था. हाल ही में फेडरर ने अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता था.

रोजर फेडरर की उपलब्धि के बारे में प्रमुख तथ्य

•    रोजर फेडरर ने 20वां ग्रैंड स्लैम जीता अब वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

•    इसके साथ ही फेडरर ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को शीर्ष स्थान से हटा दिया है.

•    फेडरर आंद्रे अगासी की पीछे छोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.

•    अगासी ने 2003 में 33 वर्ष 131 दिन की उम्र में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी.

•    फेडरर पिछले साल जनवरी में विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर थे. इसके बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता.

•    रोजर फेडरर इससे पहले नवंबर 2012 में रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे.

वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें

 

 



रोजर फेडरर के बारे में

•    रोज़र फेडरर का जन्म 08 अगस्त 1981 को स्विट्ज़रलैंड के बसेल शहर में हुआ था.

•    रोजर फेडरर का नाम वर्ष 1999 में पहली बार विश्व के टॉप 100 टेनिस प्लेयर्स की सूची में आया.

•    उनके नाम 2 फरवरी 2004 से 17 अगस्त 2008 तक 237 हफ़्तों तक प्रथम वरीयता पर रहने का रिकॉर्ड है.

•    रोजर फ़ेडरर को व्यापक रूप से इस युग के महानतम एकल खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है.

•    रोजर फ़ेडरर के रोल मॉडल पूर्व टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर और स्टेफन एडबर्ग हैं.

•    रोजर फ़ेडरर ने रोजर फेडरर फाउंडेशन नामक गैर सरकारी संगठन (NGO) भी खोला है जोकि प्राकृतिक आपदाओं में भोजन, दवाइयाँ आदि राहत सामग्री मुहैया कराती है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News