भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर आईसीसी की एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये.
यह पहली बार है जब रोहित शर्मा ने रैंकिंग में 800 अंकों का आंकड़ा पार किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. श्रृंखला के बाद रोहित शर्मा के 816 अंक हैं.
यह भी पढ़ें: नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बनें
मुख्य तथ्य:
• रोहित शर्मा इससे पहले फरवरी 2016 में रैकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे थे. मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 208 रन की नाबाद पारी के बाद उनके 825 अंक हो गये थे जो उनके सर्वोच्च रेटिंग अंक हैं.
• रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी का आगाज करने वाले मैन ऑफ द सीरीज रहे शिखर धवन भी एक स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गये. उन्होंने विशाखापत्तनम में आखिरी एकदिवसीय में नाबाद 100 रन के साथ श्रृंखला में कुल 168 रन बनाये. उन्होंने दूसरे मैच में 68 रन की पारी खेलने के साथ रोहित शर्मा के साथ 115 रनों की साझेदारी भी की थी.
• भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली रैंकिंग में 876 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुये हैं. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 872 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
• भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल 23 स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 28वें स्थान पर पहुंच गये है.
• चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 16 स्थान के सुधार के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 56वीं रैंकिंग पर हैं. हरफनमौला हार्दिक पंड्या भी 10 स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 45वें स्थान पर आ गये.
• श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा रैंकिंग में 15 स्थान ऊपर चढ़ते हुये 36वें नंबर पर आ गये. उनके 571 रेटिंग अंक हैं. निरोशन डिकवेला भी सात स्थान के सुधार के साथ 37वें स्थान पर है.
टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय टीम 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. भारत अगर श्रीलंका से यह श्रृंखला 3-0 से जीतता तो दक्षिण आफ्रीका (121 रेटिंग अंक) की जगह पहले स्थान पर आ जाता.
रोहित शर्मा के बारे में:
• रोहित शर्मा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है.
• इनका जन्म नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था.
• रोहित शर्मा मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं.
• रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट, वनडे और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते है. इसके अतिरिक्त मुम्बई इंडियन्स टीम के कप्तान भी है.
• फ़ोर्ब्स इंडिया 2015 के भारत के 100 शीर्ष प्रसिद्ध व्यक्तियों में शर्मा को 8वाँ स्थान मिला.
• महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बाद अपनी टीम को आईपीएल खिताब दिलाने वाले तीसरे कप्तान हैं.
• वर्ष 2015 में रोहित शर्मा को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया.
शिखर धवन वनडे में 4000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने
स्रोत (पीटीआई)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation