रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने

Nov 8, 2019, 16:47 IST

रोहित शर्मा 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.  रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बांग्लादेश के विरुद्ध मिले 154 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को तेज शुरुआत दिलाई.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले विश्व के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अतिरिक्त वो यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बांग्लादेश के विरुद्ध मिले 154 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को तेज शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने 43 गेंद में 85 रन की पारी खेली और शिखर धवन ने 27 गेंद में 31 रन की पारी खेली. शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी हुई. भारत 4.2 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

100 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच

रोहित शर्मा ने 100 मैचों की 92 पारियों में 32 की औसत और 137.68 की स्ट्राइक रेट से 2533 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में अब तक 115 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से अधिक टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. उनके नाम पर 111 मैच दर्ज हैं.

रोहित शर्मा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पिछले मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा था जिन्होंने 98 टी-20 मैच खेले थे. इसके साथ रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद आफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं.

भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक छक्के

रोहित शर्मा के अब 348 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 398 छक्के हो गए हैं. रोहित शर्मा इस समय टी-20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा 115 छक्के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जड़े हैं.

उन्होंने साल 2019 क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में कुल मिलाकर 66 छक्के लगा दिए हैं. यह रिकॉर्ड उन्होंने लगातार तीसरे साल बनाया है. वे इससे पहले साल 2017 और साल 2018 में भी एक कैलेंडर इयर में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने थे.

रोहित शर्मा ने राजकोट टी-20 में करियर का 8वां अर्धशतक लगाया. वे 10वीं बार टी-20 मैचों में 75 से अधिक रन की पारी खेली. वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने आठ बार ऐसा कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें:मनु भाकर ने दोहा में एशियन चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा के नाम पर इस मैच से पहले 2452 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज थे जिससे वे इस प्रारूप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. भारत के कप्तान विराट कोहली 2450 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा अब 2537 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा इस मैच में 43 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटा, शुभमन गिल ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें:सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का पदभार संभाला

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News