ICC Awards 2019: विराट कोहली को मिला Spirit of Cricket अवार्ड, रोहित शर्मा साल के सर्वश्रेष्ठ ODI क्रिकेटर

Jan 15, 2020, 15:09 IST

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए विश्व कप 2019 के दौरान एक खास इशारा करके विश्वभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता था. आइसीसी ने इसी खास लम्हे के लिए कप्तान कोहली को सम्मानित किया है.

Rohit Sharma wins ICC ODI Cricketer of the Year award
Rohit Sharma wins ICC ODI Cricketer of the Year award

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 15 जनवरी 2020 को साल 2019 के लिए आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा की. आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान (सीमित ओवरों के फॉर्मेट) रोहित शर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए विश्व कप 2019 के दौरान एक खास इशारा करके विश्वभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता था. आइसीसी ने इसी खास लम्हे के लिए कप्तान कोहली को सम्मानित किया है. विराट कोहली को ‘आइसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द ईयर’ चुना गया है.

रोहित शर्मा ने विश्व कप-2019 के दौरान रिकॉर्ड 05 शतक लगाये थे. पिछले साल उनके खाते में 7 वनडे शतक रहे. वह साथ ही 2019 कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 1490 रन बनाए. उन्होंने यह उपलब्धि 28 वनडे मुकाबलों में 57.30 की औसत से बल्लेबाजी कर हासिल की.

बेन स्टोक्स को सबसे बड़े पुरस्कार प्लेयर ऑफ द ईयर (Player of the Year) हेतु ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ से नवाजा गया. इंग्लैंड ने इस धाकड़ ऑलराउंडर की बदौलत पहली बार विश्व कप जीता. बेन स्टोक्स ने टेस्ट में जुझारु नाबाद 135 रनों की जोरदार पारी खेली थी और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स टेस्ट एक विकेट से जिताया था.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है. भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टी20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर हेतु चुना गया है. वहीं स्कॉटलैंड के काइल कोएत्जर एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं. रिचर्ड इलिंगवर्थ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने गए है.

यह भी पढ़ें:BCCI Awards: जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, देखें विजेताओं की पूरी सूची

आईसीसी अवॉर्ड 2019: पूरी सूची

नाम

आईसीसी अवॉर्ड

रिचर्ड इलिंगवर्थ

अंपायर ऑफ द इयर

रोहित शर्मा (भारत)

वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर

विराट कोहली (भारत)

2019 स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड

दीपक चाहर (भारत)

T20I परफॉर्मेंस ऑफ द इयर

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर

मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)

इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर

काइल कोएत्जर (स्कॉटलैंड)

एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रोफी

आईसीसी ने साल 2004 से इन पुरस्कारों को देने की शुरुआत की थी. आईसीसी उसी साल से आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार का वितरण करती आ रही है. आईसीसी का पहला पुरस्कार साल 2004 में भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को मिला था. उन्हें उस साल टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था.

यह भी पढ़ें:वर्ष 2019 के टॉप Sports Current Affairs

यह भी पढ़ें:भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने जीता वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News