रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक 2014 की डोपिंग रिपोर्ट में नाम आने के बाद उप खेल मंत्री यूरी नागोरनिख को 19 जुलाई 2016 को निलंबित कर दिया.
रिपोर्ट में सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक 2014 और अन्य प्रतियोगिताओं में बड़े पैमाने पर सरकार समर्थित डोपिंग का पता चला है.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने डोपिंग मामले को लेकर पिछले साल कनाडा के खेल मामलों के वकील रिचार्ड मैकलारेन की अगुआई में एक जांच दल का गठन किया गया था.
इससे पहले वाडा ने भी रूसी एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जिसमें रियो ओलंपिक खेल भी शामिल हैं, से वंचित किया जाने की मांग की.
डोप के आरोपों के कारण रूस के ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों पर रियो ओलंपिक खेलों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति केबारे में -
- अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में है.
- इसकी स्थापना पियरे डे कोबेर्टिन ने 23 जून 1894 को की गयी.
- ग्रीक व्यापारी देमित्रिस विकेलस इसके प्रथम अध्यक्ष बने.
- वर्तमान समय मे विश्व की कुल 205 राष्ट्रीय ओलम्पिक समितिया (एनओसी) इसकी सदस्य हैं.
डोपिंग क्या है-
- प्रतिबंधित दवाओ का सेवन जो खेल में खिलाडी के प्रदर्शन को प्रभावित करे डोपिंग कहलाती है.
- डोप टेस्ट का अंतरास्ट्रीय संस्था वाडा (WADA) देखभाल करती है जिसका इस समय मुख्यालय कनाडा का मोंट्रियल शहर है.
- डोप टेस्ट की लैब कई अन्य शहरों में भी है.
- अंतरराष्ट्रीय खेलों में ड्रग्स के बढ़ते चलन को रोकने के लिए बनाई गयी एक विश्वस्तरीय स्वतंत्र संस्था है.
- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा वाडा की स्थापना 10 नवंबर, 1999 को स्विट्जरलैंड के लुसेन शहर में की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation