समित गोहेल ने नाबाद 359 रनों की पारी खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. गोहेल ने ओडिशा के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के पांच दिवसीय क्वार्टर फाइनल मैच में यह कारनामा किया.
समित गोहेल की इस नायाब पारी की बदौलत गुजरात ने दूसरी पारी में 641 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. समित गोहेल ने 723 गेंदों की अपनी पारी में 45 चौके और एक छक्का लगाया.
हनीफ मोहम्मद के 499 रन पारी की शुरुआत करते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है लेकिन पारी की शुरुआत करके नाबाद रहते हुए गोहेल से अधिक रन किसी ने नहीं बनाए हैं.
गोहेल ने समरसेट के खिलाफ सरे के बाबी एबेल का 357 रन का रिकार्ड तोडा जो उन्होंने वर्ष 1899 में केनसिंगटन ओवल मैदान में बनाया था.
गुजरात ने पहली पारी में 263 और दूसरी पारी में 641 रन बनाए. ओडिशा ने पहली पारी में 199 रन ही बना सका था.
समित गोहेल के बारे में:
• समित गोहेल का जन्म 13 सितम्बर 1990 को गुजरात में हुआ था.
• वे गुजरात टीम के बल्लेबाज है.
• समित गोहेल दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं.
• वे सरकारी नौकरी के लिए खेल कोटा से आयकर विभाग और देना बैंक में आवेदन किया है.
• वे गुजरात टीम के लिए वर्ष 2012 से खेल रहे हैं.
• वे रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज़ बने.
2016 रणजी सीजन में 5 ट्रिपल सेंचुरी लगी जिसमें की 2 गुजरात से, तो वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा के लिए एक-एक ट्रिपल सेंचुरी बनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation