सत्यव्रत राउत को वर्ष 2016 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. वे रंगमंच कला विभाग, एस. एन. स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन, हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के प्रोफेसर हैं. उन्हें डायरेक्शन और ड्रामा अभ्यास के क्षेत्र में विशेष तरीका इजाद करने के लिए इस पुरस्कार हेतु चुना गया.
सत्यव्रत राउत भारत में 'विज़ुअल थियेटर' और सीनोग्राफी: भारतीय परिपेक्ष्य, के अग्रणी कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने कई नाटकों का निर्देशन किया है. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल में भाग लिया और दुनिया भर में कई थियेटर कार्यशालाएं कीं.
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (अकादमी पुरस्कार) संगीत नाटक अकादमी, भारत की नेशनल एकेडमी ऑफ म्यूज़िक, डांस एंड ड्रामा द्वारा दिया जाने वाला एक पुरस्कार है. इस पुरस्कार में पांच लाख रुपये, ताम्रपत्र तथा अंगवस्त्रम दिया जाता है. यह पुरस्कार संगीत, नृत्य, थिएटर, पारंपरिक कला एवं कठपुतली कला क्षेत्र में दिया जाता है.
संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप
संगीत, नृत्य और नाटक की राष्ट्रीय अकादमी संगीत नाटक अकादमी ने अरविंद पारेख, आर वेदावल्ली, राम गोपाल बजाज और सुनिल कोठारी को वर्ष 2016 के लिए संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप पुरस्कारों की घोषणा की. इनके अतिरिक्त अकादमी द्वारा नृत्य, नाटक और संगीत क्षेत्र के 43 अन्य कलाकारों को भी वर्ष 2016 के अकादमी पुरस्कारों के लिए चयनित किया.
संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कला क्षेत्र का प्रतिष्ठित सम्मान है. पुरस्कार वितरण समारोह राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation