सेना निशानेबाजी इकाई के सत्येंद्र सिंह ने ओलंपियन और टीम साथी चैन सिंह को पीछे छोड़ते हुये 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 26 दिसम्बर 2016 को पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
सत्येंद्र सिंह ने 1164 अंक से चैन सिंह से पीछे दूसरे स्थान पर आठ निशानेबाजों के फाइनल के लिये क्वालीफाई किया.
हालांकि फाइनल में उन्होंने अपने से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के अभ्यस्त साथी को पछाड़ दिया. उन्होंने 45 शाट में 450.9 अंक जुटाये जबकि चैन सिंह के 448.4 अंक रहे. नौसेना के राहुल पूनिया ने 439.1 अंक से कांस्य पदक अपने नाम किया.
पश्चिम बंगाल के शुभंकर प्रमाणिक ने जूनियर पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा में जूनियर विश्व कप स्वर्ण में राष्ट्रीय खिताब भी जोड़ दिया. शुभंकर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सिविलियन चैम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में भी रजत पदक जीता.
अनमोल को जूनियर पुरूष 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक मिला. गौरव तोमर ने 196.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि अनमोल ने 195.4 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता. राजस्थान के हेमेंद्र सिंह ने 173.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation