देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने म्यांमार में 53 साल बाद अपना कामकाज एक बार फिर शुरू किया. 3 अक्टूबर 2016 को म्यांमार की राजधानी यंगून में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा की शुरुआत की गई. म्यांमार में कारोबार करने वाला एसबीआई भारत का पहला बैंक है.
म्यांमार में एसबीआई बैंक का शुभारम्भ की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य सेंट्रल बैंक ऑफ म्यांमार के वाइस गवर्नर क्हिन सॉ ऊ की उपस्थिति में किया गया. म्यांमार में एसबीआई बैंक के शुभारम्भ के साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदगी दुनिया भर के 37 देशों में हो गई.
एसबीआई के बारे में-
- एसबीआई की विदेशों में कुल 54 शाखाएं हैं और 198 कार्यालय हैं.
- एसबीआई बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य के अनुसार म्यामांर में ब्रांच खुलने से रिश्तों को नया आयाम मिला है. दोनों देशों के सम्बन्ध 1861 के उस दौर में पहुंच गए हैं, जब यहां बैंक ऑफ बंगाल की शाखा हुआ करती थी.
- म्यांमार में बैंकों के राष्ट्रीयकरण की प्रक्रिया में फरवरी 1963 में बैंक ऑफ बंगाल की यंगून शाखा का अधिग्रहण पीपल्स बैंक ऑफ बर्मा ने कर लिया था.
- एसबीआई म्यांमार से दुनिया के कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहा है.
- इसी वर्ष के आरम्भ में एसबीआई को म्यामांर में बैंकिंग ऑपरेशन का लाइसेंस मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation