भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 18 अप्रैल 2017 को बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के मामले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को पीछे छोड़ दिया. इस तरह एसबीआई बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे मूल्य)वान कंपनी बन गई है.
शेयर बाजार में आज कारोबार बंद होने के समय एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 2,35,307.51 करोड़ रुपए रहा. यह ओएनजीसी के 2,32,345.72 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण से 2,961.79 करोड़ रुपए अधिक है.
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में एसबीआई पांचवें स्थान पर है. ओएनजीसी का स्थान सातवां है.
रिलायंस इंडस्स्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) थोड़े समय के लिए टाटा समूह की सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस को थोड़े समय के लिए पीछे छोड़ कर बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी. चार साल से कुछ पहले कई वर्षों तक मुकेश अंबानी के नेतृत्ववाली आरआईएल देश की सबसे मूल्यवान कंपनी थी.
आरआईएल का शेयरों के हिसाब से बाजार मूल्य दिन में करीब 4.58 लाख करोड़ रुपए हो गया था, जबकि उस सामय टीसीएस का बजार मूल्यांकन 4.56 करोड़ रुपए था. उस समय आरआईएल के शेयर में 1 प्रतिशत से अधिक की और टीसीएस में 0.77 प्रतिशत की तेजी चल रही थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation