वैज्ञानिकों की एक टीम ने 44 मिलियन यूरो की सहायता से विश्व का सबसे सूक्ष्म लेज़र विकसित किया. इसे सुपर लेज़र का नाम दिया गया है. वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि यह पृथ्वी पर मौजूद किसी भी अन्य पदार्थ से 10 गुना अधिक ताकतवर है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि यह खोज वैमानिक, उर्जा एवं वाहन निर्माण क्षेत्र में काफी क्रन्तिकारी बदलाव ला सकती है. द फिजिकल लेटर्स पत्रिका में प्रकाशित शोध के अनुसार सुपर लेज़र का विकास 29 जून 2017 को किया गया.
इस लेज़र का विकास फिजिकलिश टेक्निक बुन्देसनताल्ट (पीटीबी), नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्टैंडर्ड्स एंड टेक्नोलॉजी तथा जेआईएलए के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से किया. वैज्ञानिकों के इस उद्यम विकास में 10 वर्ष का समय लगा.
इस नए लेज़र का उपयोग पीटीबी एवं जेआईएलए बोल्डर में हो रहा है जहां ऑप्टिकल एटॉमिक घड़ियों में सुधार के लिए भी इसे उपयोग किया जा सकता है.
मुख्य बिंदु
• सैद्धांतिक रूप से लेज़र लाइट का एक ही रंग, फ्रीक्वेंसी एवं वेवलेंग्थ होती है लेकिन लाइनविथ में बदलाव संभव है.
• केवल 10 मिलीहर्ट्स (मेगाहर्ट्ज) की एक लाइनविथ के साथ यह लेज़र पहले से स्थापित लेजर के करीब है.
• इसमें 1000 वाट का पावर आउटपुट है जो उच्च उर्जा तरंगों के लिए एक बेंचमार्क है साथ ही यह विश्व की सबसे अधिक उर्जा वाली बीम्स से कहीं अधिक है.
• इस लेज़र से ऑप्टिकल एटॉमिक घड़ियों को अधिक सटीकता से बनाया जा सकता है तथा आइन्स्टाइन की सादर्शता के सिद्धांत को भी पूरा करने में योगदान देती है.
पृष्ठभूमि
लगभग 50 वर्ष पूर्व लेज़र किरणों की तकनीक के बारे में समझा गया था. लेज़र किरणों का औद्योगिक, चिकित्सा और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बहुतायत से उपयोग किया जाता है. लेज़र अनुसंधान का मैट्रोलोजी में कई क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है. विश्व में पहली बार लेज़र का निर्माण 1960 में किया गया था.
Latest Stories
भारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स- एक पंक्ति में
Current Affairs Quiz 13 अक्टूबर 2025: भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एंबेसडर’ किसे नियुक्त किया गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation