वैज्ञानिकों ने दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना में पोल्का धब्बों वाले फ्लूरोसेंट मेंढक की खोज की.
वैज्ञानिकों ने पोल्का धब्बों वाले ट्री फ्रॉग (हायपसिबोस पंकटेट्स) की अर्जेंटीना में खोज की. इस मेंढक की ख़ास बात यह है कि यह रात को चमकता है.
इस मेंढक को दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना में खोजा गया. इसके ऊपर हरे, पीले और लाल रंग के धब्बे हैं. सामान्य रोशनी में यह रंग पोल्का डॉट्स की तरह ही नजर आते हैं लेकिन अंधेरे में ये गहरे नीले और हरे रंग की रोशनी में चमकते हैं.
शोध
• शोधकर्ताओं द्वारा इन मेंढकों पर पराबैंगनी किरणों से युक्त एक फ्लैशलाइट डालने पर इसमें से लाल के स्थान पर उनके अंदर से गहरे हरे और नीले रंग का प्रकाश परावर्तित होने लगा.
• यह मेंढक अधिकतर पेड़ों पर रहते हैं.
• शॉर्ट तरंगदैर्ध्य पर प्रकाश को अवशोषित करने और लंबे तरंगदैर्ध्य पर उसे परावर्तित करने की यह प्रक्रिया पदार्थों में तो आम है, लेकिन जीवों के अंदर यह बहुत दुर्लभ मानी जाती है.
• शोधकर्ताओं के अनुसार दक्षिणी अमेरिका में पाए गये यह मेंढक बाकी किसी भी जानवर की तुलना में बिल्कुल अलग तरीके से परावर्तन प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं.
• समुद्र में पाए जाने वाले कई जलीय जीवों में यह गुण पाया जाता है.
• कोरल, मछलियों, शार्क तथा कछुए की एक प्रजाति में भी यह गुण पाया जाता है.
• स्थलीय जीवों में अभी तक एक तोते की प्रजाति तथा कुछ मकड़ियों में यह परावर्तन का गुण पाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation