India-Bangladesh Relations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों सहित विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये है. बंगलादेशी प्रधानमंत्री हसीना चार दिन की भारत यात्रा पर हैं. आज सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. वह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कल सुश्री हसीना विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की थी.
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दौरे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे भारत-बांग्लादेश के रिश्ते और मजबूत होंगे. सबन्धो की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी और रेलमंत्री मोहम्मद इस्लाम सुजान भी इस महत्वपूर्ण दौरे पर है.
Addressing joint press meet with Bangladesh PM Sheikh Hasina. https://t.co/6bnJ1zjwVF
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2022
मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-1 का अनावरण:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-1 का संयुक्त रूप से अनावरण किया है. यह परियोजना भारत की रियायती वित्तपोषण योजना के तहत है, यह बांग्लादेश के राष्ट्रीय ग्रिड में 1320 मेगावाट की बढ़ोतरी करेगा.
Government of India has 3⃣ Lines of Credit Projects:
— PIB India (@PIB_India) September 6, 2022
🛤️Khulna - Darshana Railway Line Project
🛤️Parbatipur - Kaunia Railway Line Project
🛣️Supply of Equipment and Machinery To Roads and Highways Division
📽️ pic.twitter.com/IeeYFiTH79
दोनों देशों के मध्य सात समझौतों पर हस्ताक्षर हुए:
- भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जल संसाधन, रेलवे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आदि से सम्बंधित सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये है.
- इन समझौतों में प्रसार भारती और बांग्लादेश टेलीविजन के बीच प्रसारण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का समझौता ज्ञापन भी शामिल है.
- कुशियारा नदी जल बंटवारे पर भी एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है जिससे बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र और भारत के दक्षिणी असम क्षेत्र को लाभ मिलेगा.
- नदियों पर सहयोग: इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की 54 नदियाँ दोनों देशों की सीमा से होकर गुजरती हैं. एक द्विपक्षीय संयुक्त नदी आयोग (JRC) जून 1972 से काम कर रहा है ताकि दोनों देशों के बीच साझा नदी प्रणालियों से लाभ को और अधिक बढ़ाया जा सके.
- 1600 मेगावाट की गोड्डा विद्युत परियोजना और बांग्लादेश को समर्पित पारेषण लाइन बिजॉय दिबोश परियोजना को 16 दिसंबर 2022 को प्रारंभ किया जायेगा, ये प्रोजेक्ट अडानी समूह से सम्बंधित है.
भारत-बांग्लादेश संबंध
दिसंबर 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद ही भारत ने बांग्लादेश को मान्यता देते हुए राजनयिक संबंध स्थापित करने की घोषणा की थी.
- आर्थिक सम्बन्ध: बांग्लादेश, भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है जो दक्षिण एशिया में भी एक बड़ा साझेदार है. वर्ष 2011 में भारत ने संबंधो को और मजबूत करते हुए दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA) के तहत बांग्लादेशी निर्यात को शुल्क-मुक्त किया था. प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस दौरे के मद्देनजर विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर सहमती बनने की सम्भावना है.
- रक्षा सहयोग: भारत बांग्लादेश के मध्य रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों की सेनाएं अभ्यास सम्प्रति (Exercise Sampriti) और नौसेना अभ्यास अभ्यास मिलन (Exercise Milan) आदि का आयोजन करता रहता है.
- भारत बांग्लादेश के साथ सबसे लंबी स्थलीय भूमि सीमा साझा करता है और सीमा प्रबंधन के लिए दोनों देशों ने एक संतुलित तंत्र का विकास किया है. भारत के पांच राज्य असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करते है. जिसके सम्बन्ध में वर्ष 2015 में भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा समझौता (LBA) लागू किया गया था.
- कनेक्टिविटी में सहयोग: दोनों देशों ने अंतर्देशीय जल पारगमन और व्यापार (PIWTT) प्रोटोकॉल की मदद से कनेक्टिविटी में भी अच्छा सहयोग कर रहे है. कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में दोनों देशों ने संयुक्त रूप से हल्दीबाड़ी (भारत) और चिलाहटी (बांग्लादेश) के मध्य कनेक्टिविटी स्थापित की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation