Rajya Sabha MP Mahendra Prasad passes away: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि 26 दिसंबर की आधी रात लगभग 12.30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं. वे 81 वर्ष के थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 81 वर्षीय प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रसाद का निधन समाज, राजनीति और उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति है. महेंद्र प्रसाद के निधन पर सियासी गलियारे एवं औद्योगिक जगत में शोक की लहर है.
अभी भी उनका राज्यसभा सांसद के तौर पर 2 साल का कार्यकाल बचा हुआ था. वो लगातार 7 बार राज्यसभा सांसद रहे. किंग महेंद्र लंबे समय से बीमार होने की वजह से उनका इलाज चल रहा था. वर्ष 1940 में जन्मे किंग महेंद्र काफी समय से जेडीयू से जुड़े हुए थे. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि राज्यसभा सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कई वर्षों तक संसद में सेवा की. उन्होंने हमेशा बिहार और उनके लोगों के कल्याण के लिए बात की. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.
Saddened by the passing away of Rajya Sabha MP Dr. Mahendra Prasad Ji. He served in Parliament for many years and was at the forefront of several community service efforts. He always spoke for the welfare of Bihar and its people. Condolences to his family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2021
महेंद्र प्रसाद: एक नजर में
• महेंद्र प्रसाद का जन्म वर्ष 1940 में जहानाबाद के गोविंदपुर गांव में एक मध्यवर्गीय भूमिहार परिवार में हुआ था. उनमें बचपन से ही बिजनेस करने का जुनून था. यही वजह थी कि वह युवा अवस्था में ही मुंबई चले गए थे. उन्होंने 31 वर्ष की उम्र में अपनी खुद की कंपनी एरिस्टो फार्मास्यूटिकल शुरू कर दी थी.
• बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र सबसे धनी सांसदों में से एक थे. उनकी एरिस्टो फर्मास्यूटिकल और माप्रा लैबोलेटरीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दो दवा कंपनियां भी हैं.
• महेंद्र प्रसाद साल 1985 से राज्यसभा सदस्य थे. वे पहली बार साल 1980 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. तीन दशक से भी ज्याद समय से वे संसद सदस्य रहे थे. सबसे पहले वे कांग्रेस की तरफ से पार्लियामेंट पहुंचे थे. इसके बाद वे जनता दल से जुड़ गए थे.
• बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने उन्हें लगातार 3 बार राज्यसभा भेजा था. किंग महेंद्र का दवा कारोबार भारत सहित दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है. किंग महेंद्र जदयू से काफी लंबे समय से जुड़े थे. महेंद्र प्रसाद को उनके तेज-तर्रार रवैये के लिए भी जाना जाता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation