शशांक मनोहर को फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया है. उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिये निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन:
• शशांक मनोहर को वर्ष 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था.
• पिछले दो वर्षों में मनोहर ने खेल में कई महत्वपूर्ण सुधार किए. उन्होंने 2014 के प्रस्ताव को पलट दिया था.
• उन्होंने संशोधित शासन ढांचा लागू किया जिसमें आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक की नियुक्ति भी शामिल है. जिसके बाद, इंद्र नूयी को आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया था.
शशांक मनोहर के बारे में |
|
चुनाव प्रक्रिया:
• चुनाव प्रक्रिया के अनुसार आईसीसी निदेशकों में से प्रत्येक को एक उम्मीदवार को नामित करने की अनुमति होती है.
• उम्मीदवार वर्तमान या पूर्व आईसीसी निदेशक होना चाहिए.
• नामित को दो या इससे अधिक निदेशकों का समर्थन मिलता है वह चुनाव लड़ने के योग्य माना जाता है.
• हालांकि, शशांक मनोहर नामित किये जाने वाले अकेले उम्मीदवार थे. ऐसे में चुनाव प्रक्रिया देख रहे ऑडिट कमेटी के चेयरमैन एडवर्ड क्विनलैन ने प्रक्रिया पूर्ण होने और शशांक मनोहर के निर्वाचन की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: शशांक मनोहर अपना कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहेंगे
यह भी पढ़ें: शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation