Rangpo Station: भारतीय रेलवे के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है क्योकिं देश के उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम में पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी गयी. यह राज्य का पहला रेलवे स्टेशन है. पीएम मोदी ने इस रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी.
इसके निर्माण से सिक्किम-चीन सीमा तक एक मजबूत रेल नेटवर्क का मार्ग भी प्रशस्त होगा. राज्य में तीन फेज में रेल नेटवर्क का विकास किया जायेगा.
पीएम मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास योजना की शुरुआत की. यह प्रधान मंत्री द्वारा अनावरण की गई लगभग ₹ 41,000 करोड़ की 2,000 से अधिक रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है.
आज देश के रेल नेटवर्क में हो रहा लाखों करोड़ का निवेश लाखों नौकरी और रोजगार की गारंटी भी है। pic.twitter.com/HUY1k07wOc
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2024
सिक्किम राज्य का पहला रेलवे स्टेशन:
सिक्किम राज्य के गठन के 49 साल बाद राज्य को पहला रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है. सिक्किम कनेक्टिविटी में इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. राज्य का पहला रेलवे स्टेशन रंगपो स्टेशन (Rangpo station) राज्य के साथ भारत के लिये भी महत्वपूर्ण है.
तीन फेज में होगा रेल नेटवर्क का विकास:
अलीपुरद्वार के उप रेलवे प्रबंधक अमरजीत अग्रवाल ने सिक्किम और भारत के लिए रंगपो स्टेशन के दोहरे महत्व के बारें में बाताया. रंगपो स्टेशन, 45 किलोमीटर लंबी सिवोक-रंगपो रेल परियोजना का हिस्सा है, जो राज्य में एक मजबूत रेल नेटवर्क का आधार बन जायेगा.
पहले फेज में सेवोके से रंगपो तक रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जायेगा. वहीं दूसरे फेज में रंगपो से गंगटोक और अंत में तीसरे फेज में गंगटोक से नाथुला तक का रेल प्रोजेक्ट शामिल है.
चीन बॉर्डर तक मिलेगी कनेक्टिविटी:
इस रेल नेटवर्क के निर्माण से चीन सीमा के करीब गंगटोक और नाथू ला क्षेत्र में भी कनेक्टिविटी को खासा बढ़ावा मिलेगा. अरुणाचल प्रदेश में 200 किलोमीटर लंबी भालुकपोंग-तेंगा-तवांग रेलवे लाइन के बाद यह रेलवे के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है.
सिवोक-रंगपो रेल लिंक के बारें में:
सिवोक-रंगपो रेल लिंक की कुल लम्बाई 44.98 किलोमीटर है जो पश्चिम बंगाल के सिवोक से शुरू होकर सिक्किम के रंगपो पर समाप्त होगा. इसके बीच पांच रेलवे स्टेशन बनाये जा रहे है. इसमें पश्चिम बंगाल के सिवोक, रियांग और तीस्ता बाजार, और सिक्किम का मेली और रंगपो स्टेशन शामिल है.
इस रेल लिंक के निर्माण में 14 टनल, 13 ओवरब्रिज है. इस प्रोजेक्ट के तहत 35 किमी से अधिक सुरंग बनाने का काम पूरा हो चुका है. साथ ही 10.5 किमी टनल लाइनिंग का भी काम पूरा हो चुका है.
तीस्ता बाज़ार रेलवे स्टेशन:
तीस्ता बाज़ार रेलवे स्टेशन हाई एल्टीट्यूड और अर्ध पहाड़ी इलाके में पहला भूमिगत ब्रॉड गेज स्टेशन होगा. इसका प्लेटफ़ॉर्म 620 मीटर होगा. रेल प्रोजेक्ट का पहला फेज 2025 तक पूरा होकर तैयार हो जाएगा.
रेल प्रोजेक्ट का दूसरा फेज रंगपो को गंगटोक से जोड़ेगा जिसके सर्वेक्षण और स्टेशन सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है. तीसरा फेज सिक्किम-चीन सीमा के करीब नाथू ला क्षेत्र को जोड़ेगा. इस प्रोजेक्ट के साल 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
भारत के सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज की पांच खासियते यहां पढ़ें
क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation