केंद्र सरकार ने 'अटल पेंशन योजना' को विस्तार देने के लिए लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंकों को जोड़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 भुगतान (पेमेंट) बैंक और 10 लघु वित्त बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंक) को लाइसेंस दिया है. पेमेंट बैंक और फाइनेंस बैंक बैंकिंग जगत में बिल्कुल नए मॉडल हैं.
मुख्य उद्देश्य:
• 23 जनवरी 2018 तक अटल पेंशन योजना से 84 लाख लोग जुड़ चुके हैं. इस योजना के तहत अब तक 3,194 करोड़ रुपए की अभिदान राशि प्राप्त हो चुकी है.
• पेंशन की राशि पेंशन खाता खोलते समय की तय हो जाती है. प्रत्येक खाते पर बैंकों को 120 से 150 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
• पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने 15 जनवरी 2018 को नई दिल्ली में भुगतान तथा नये वित्त बैंकों के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उन्हें योजना के संचालन के बारे में जानकारी दी और योजना के बारे में विचार-विमर्श किया. इसके बाद उन्हें योजना का हिस्सा बनाया गया है.
अटल पेंशन योजना के बारे में:
• अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित वृत्ति योजना है. इसका लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है.
• इसका आरम्भ कोलकाता में 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया.
• योजना के तहत हर ग्राहक को एक निश्चित राशि हर साल जमा करानी होती है और 60 साल की उम्र के बाद राशि के अनुरूप उसे पेंशन दिया जाएगा.
• इस योजना के लिए उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिये.
• इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका फायदा समाज के गरीब से गरीब तबके का व्यक्ति भी ले सकता है.
पेमेंट बैंक की सूची:
• पेटीएम पेमेंट बैंक
• एयरटेल पेमेंट बैंक
• इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
• फ़िनो पेमेंट बैंक
लघु वित्त (स्मॉल फाइनेंस) बैंक की सूची:
• उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
• जनलक्ष्मी स्मॉल फाइनेंस बैंक
• इक्विीटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
• ए यू स्मॉल फाइनेंस बैंक
• कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
• ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक
• उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
• सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
• फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने सीबीआई में छह नए संयुक्त निदेशक नियुक्त किए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation