केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में छह नए संयुक्त निदेशकों की नियुक्ति की है.
छह नए संयुक्त निदेशक:
• इनमें गुजरात कैडर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रवीण सिन्हा भी शामिल हैं. प्रवीण सिन्हा भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी हैं. प्रवीण सिन्हा फिलहाल केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में अतिरिक्तध सचिव हैं.
• पुलिस अधिकारी अजय भटनागर और मध्य प्रदेश कैडर के पंकज कुमार श्रीवास्तव को भी सीबीआई में संयुक्ति निदेशक नियुक्तग किया गया है. अजय भटनाकर केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महानिरीक्षक हैं जबकि पंकज श्रीवास्तव मध्य प्रदेश में हैं.
• भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारी शरद अग्रवाल, गजेंद्र कुमार गोस्वामी और वी मुरुगसेन को भी सीबीआई में संयुक्तन निदेशक नियुक्ति किया गया है. ये तीनों अधिकारी फिलहाल सीबीआई में उप महानिरीक्षक हैं.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई):
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेन्सी है. यह आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के मामलों की जाँच करने के लिये लगायी जाती है. यह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्य करती है.
सीबीआई के संस्थापक एवं प्रथम निदेशक डी. पी. कोहली थे, जिन्होंने 1 अप्रॅल 1963 से 31 मई 1968 तक इसका कार्यभार संभाला. इससे पहले वर्ष 1955 से वर्ष 1963 तक वह विशेष पुलिस स्थापना के पुलिस महानिरीक्षक रहे.
सीबीआई के रूप में वर्षों से इसने निष्पक्षता और सक्षमता में ख्याति स्थापित की है. हत्या, अपहरण, आतंकवादी अपराध इत्यादि जैसे परंपरागत अपराधों के मामलों की जांच करने की मांग उठने लगी. इसके अलावा, देश के सर्वोच्च न्यायालय और विभिन्न उच्च न्यायालयों ने भी पीड़ित पार्टियों द्वारा दर्ज की गई अर्जियों पर सीबीआई द्वारा जांच करने के लिए विश्वास व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: पूर्व रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation