पूर्व रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के पूर्व अधिकारी अरविंद गुप्ता के पिछले वर्ष अगस्त में इस पद पर कार्यकाल पूरा करने के बाद से यह पद खाली था.

Jan 3, 2018, 11:03 IST
Rajinder Khanna appointed as National Deputy Security Advisor
Rajinder Khanna appointed as National Deputy Security Advisor

भारत की गुप्तचर एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को 02 जनवरी 2018 को भारत का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. राजिंदर खन्ना की यह नियुक्ति अनुबंध आधारित है.

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने खन्ना को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की.

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के पूर्व अधिकारी अरविंद गुप्ता के पिछले वर्ष अगस्त में इस पद पर कार्यकाल पूरा करने के बाद से यह पद खाली था. गुप्ता को अगस्त 2014 में इस पद पर नियुक्त किया गया था.

राजिंदर खन्ना वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी (नेबरहुड स्टडीज) हैं. नेबरहुड स्टडीज़ पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल सहित पड़ोसी देशों पर नीतिगत पत्र तैयार करता है.

यह भी पढ़ें: विनय सहस्त्रबुद्धे आईसीसीआर के नए अध्यक्ष नियुक्त

राजिंदर खन्ना के बारे में

•    राजिंदर खन्ना वर्ष 1978 बैच के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं.

•    उन्होंने आतंकवाद निरोधक कई अभियानों का संचालन किया है.

•    उन्हें पाकिस्तान और आतंकवाद का विशेषज्ञ माना जाता है.

•    वे दिसंबर 2014 से 2016 तक दो वर्षों तक रिसर्च एवं एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख रहे.

•    राजिंदर खन्ना रॉ के पहले ऐसे प्रमुख बने, जिन्हें सीधे रॉ कैडर में नियुक्त किया गया था.

•    रॉ के अधिकतर प्रमुख आईपीएस कैडर से नियुक्त किए जाते रहे हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के मुख्य कार्यकारी एवम् भारत के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के प्राथमिक सलाहकार होते हैं.

क्रम

नाम

पदभार ग्रहण

पदभार मुक्ति

प्रधानमंत्री

1.

ब्रजेश मिश्र

नवम्बर 1998

मई 2004

अटल बिहारी वाजपेयी

2.

जे. एन. दीक्षित

मई 2004

जनवरी 2005

डॉ. मनमोहन सिंह

3.

एम. के. नारायणन

जनवरी 2005

जनवरी 2010

डॉ. मनमोहन सिंह

4.

शिव शंकर मेनन

जनवरी 2010

मई 2014

डॉ. मनमोहन सिंह

5

अजीत डोभाल

मई 2014

अब तक

नरेंद्र मोदी

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News