फिनलैंड में वामपंथी सोशल डेमोक्रैट्सपार्टी को बहुत ही मामूली अंतर से जीत हासिल हुई है. मतगणना पूरी होने के बाद एंटी रिनी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेट्स ने संसद में जीत दर्ज की.
गौरतलब है कि गत महीने देश के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला ने देश की स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल प्रणाली में सुधार करने में हो रही परेशानियों का हवाला देकर अपना मंत्रिमंडल भंग कर दिया था.
मुख्य बिंदु:
• सभी मतपत्रों की गिनती के बाद एंटी रिनी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रैट्स पार्टी को दो सौ सदस्यों वाली संसद में 40 सीटें हासिल हुई हैं जबकि दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को 39 सीटें मिली हैं.
• पार्टी को अपने प्रवासी रोधी अभियान के दौरान काफी समर्थन मिला था लेकिन वह इसे जीत में तबदील नहीं कर पाई.
• नेशनलकॉलिशन पार्टी ने 38 सीटें जीती हैं जबकि सत्तारूढ़ सेंटर पार्टी को 31 सीटें मिली हैं. बाकी सीटों पर अन्य पार्टियों के उम्मीदवार जीते हैं.
• सोशल डेमोक्रैट्स 16 वर्षों में पहली बार सरकार का नेतृत्व करेंगे. हालांकि इन वर्षों में वे सरकार में सहयोगी घटक दल के रूप में रहे हैं.
फिनलैंड फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना जाता है. फिनलैंड, आधिकारिक तौर पर फिनलैंड गणराज्य उत्तरी यूरोप के फेनोस्केनेडियन क्षेत्र में स्थित एक नॉर्डिक देश है. इसकी सीमा पश्चिम में स्वीडन, पूर्व में रूस और उत्तर में नॉर्वे स्थित है, जबकि फिनलैंड खाड़ी के पार दक्षिण में एस्टोनिया स्थित है. देश की राजधानी हेलसिंकी है. क्षेत्रफल के हिसाब से यह यूरोप का आठवां सबसे बड़ा और जनघनत्व के आधार पर यूरोपीय संघ में सबसे कम आबादी वाला देश हैं. यहाँ का मौसम बहत ही सुहावना और मनमोहक है. गर्मियों के समय रात बारह बजे के बाद कुछ अंधेरा होता है इसके पहले दस बजे के आस-पास तो ऐसा लगता है कि जैसे अभी-अभी शाम हुई हैं. |
फिनलैंड का चुनाव कैसा होता है?
फिनलैंड के सांसदों का चुनाव हर चार साल में एक बार होता है. संसदीय चुनावों के लिए देश को चुनावी जिलों में बांटा गया है. हर चुनावी जिले से कुछ संसदीय सदस्यों को चुना जाता है. एक चुनावी जिले से कितने संसदीय सदस्य चुने जाएंगे यह जिले की जनसंख्या पर निर्भर करता है. संसद के लिए कुल 200 सदस्य चुने जाते हैं. संसद में 101 सदस्यों का गठबंधन सरकार बना सकता है. पिछली बार हुए चुनावों के बाद यहां की केंद्रीय पार्टी, फिन्स पार्टी और राष्ट्रीय गठबंधन पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई थी.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरूर देखें!
पृष्ठभूमि:
हाल ही में यूरोपीय देश फिनलैंड में आम चुनावों के लिए मतदान हुआ था. चुनावों में मध्यवादी-दक्षिणपंथी सरकार के सत्ता से बेदखल होने और धुर दक्षिणपंथी पार्टी के काफी बढ़त हासिल करने की उम्मीद थी. कट्टरपंथी एमईपी जुस्सी हल्ला-अहो के नेतृत्व वाली घोर दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को हाल ही के महीनों में अपने प्रवासी रोधी अभियान के दौरान काफी समर्थन मिला था.
यह भी पढ़ें: जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation