मोहम्मद अब्दुल्ला फर्माजो सोमालिया के राष्ट्रपति चयनित

Feb 9, 2017, 12:21 IST

जीत घोषित होने के तुरंत बाद फर्माजो ने पद की शपथ भी ग्रहण की. निवर्तमान राष्ट्रपति हसन शेख महमूद को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

 Abdullahi Farmajoसोमालिया की पार्लियामेंट ने 8 फरवरी 2017 को प्रधानमंत्री मोहम्मद अब्दुल्ला फर्माजो को देश का राष्ट्रपति चयनित किया.

उनका चयन दो चरणों की वोटिंग के पश्चात् किया गया. जीत घोषित होने के तुरंत बाद उन्होंने पद की शपथ भी ग्रहण की. निवर्तमान राष्ट्रपति हसन शेख महमूद को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

मुख्य बिंदु

•    इस्लामिक कट्टरपंथी समूहों द्वारा दी गयी धमकियों के कारण कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स में चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गयी.

•    सुरक्षा के मद्देनजर इस क्षेत्र को नो-फ्लाई-ज़ोन घोषित किया गया तथा सभी प्रकार की ट्रेफिक पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया था.

•    कुल 328 मतों में से 184 फर्माजो के पक्ष में तथा 97 महमूद के पक्ष में पड़े.

•    मोहम्मद का चुनाव लोकतंत्र के पुनर्निर्माण और स्थिरता प्राप्त करने  की एक लंबी प्रक्रिया का हिस्सा है.

•    फर्माजो की जीत का देश के विभिन्न मंत्रियों ने स्वागत किया जिसमें विदेश मंत्री अब्दुस्लाम एच ओमर भी शामिल हैं. देश के कई सरकारी नियंत्रण वाले क्षेत्रों में उनकी जीत की ख़ुशी में गोलियां चलाकर जश्न मनाया गया.

CA eBook

चुनौतियां

•    सोमालिया उन सात देशों की सूची में शामिल है जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रतिबंधित आव्रजन श्रेणी में रखा गया है.

•    यह विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक है.

•    लम्बे समय से चले आ रहे गृह-युद्ध के कारण देश की शासन संरचना, आर्थिक बुनियादी ढांचे और संस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है.

•    देश में कई कट्टरपंथी गुट भी कार्यरत हैं जिसमें अल-शबाब का नाम प्रमुख है. इस गुट से देश की सुरक्षा और शांति को गंभीर खतरा है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News