भारत के स्टार एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने 1 जनवरी 2017 को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की. सोमदेव देववर्मन ने वर्ष 2008 में टेनिस में पदार्पण किया था, तब से वे भारत के स्टार सिंगल्स खिलाड़ी थे. उनका करियर वर्ष 2012 में कंधे में बार-बार वापसी करने वाली चोट से थम गया.
सोमदेव देववर्मन ने दो एटीपी टूर वर्ष 2009 चेन्नई ओपन में बतौर वाइल्डकार्ड और वर्ष 2011 दक्षिण अफ्रीका ओपन के फाइनल में पहुंचे थे.
सोमदेव देववर्मन के बारे में:
• सोमदेव देववर्मन का जन्म 13 फरवरी 1985 को हुआ था.
• उन्हें वर्ष 2011 में देश के दूसरे सर्वोच्च खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• भारत की डेविस कप टीम के नियमित सदस्य सोमदेव देववर्मन 14 मुकाबलों में खेल चुके हैं.
• उन्होंने वर्ष 2010 में भारत को विश्व ग्रुप में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी.
• उन्होंने वर्ष 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स और चीन के ग्वांग्झू में हुए एशियन गेम्स में सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीते.
• उनका वर्ष 2008 में एनसीएए पुरूष टेनिस चैंपियनशिप में बनाया गया जीत-हार का 44-1 रिकार्ड अभी तक कायम है.
• उन्होंने एशियन गेम्स की डबल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक और टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.
• उन्होंने 14 रबर में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
टेनिस के बारे में:
• टेनिस खेल 2 टीमों के बीच गेंद से खेले जाने वाला एक खेल है जिसमें एकल मुकाबले में कुल 2 खिलाडी या युगल मुकाबले में 4 खिलाड़ी होते हैं.
• टेनिस के बल्ले को टेनिस रैकट और मैदान को टेनिस कोर्ट कहते है.
• टेनिस की शुरूआत फ्रांस में मध्य काल मे हुई मानी जाती है.
• उस समय यह खेल इन-डोर अर्थात् छत के नीचे हुआ करता था
Comments
All Comments (0)
Join the conversation