भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन को दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का प्रमुख चयनित किया गया.
इस सेंटर का उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को कोचिंग प्रदान करना है. इस सेंटर के लिए कोच, मनोविज्ञानिक तथा अन्य सेवाप्रदाताओं की भर्ती की जा रही है.
भारत के पूर्व नंबर एक एकल खिलाड़ी सोमदेव के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय टेनिस संघ ने इस अकादमी के सिलसिले में व्यापक योजना खेल मंत्रालय को मंजूरी के लिये भेजी गयी है.

मुख्य बिंदु
• इसमें विविध आयुवर्ग में कोचिंग का प्रावधान है और विदेशी कोच की नियुक्ति भी की जाएगी .
• अकादमी में करीब 300 बच्चे प्रशिक्षण लेंगे जिसमें लगभग 100 बच्चों को छात्रावास की सुविधा मिलेगी.
• केंद्र को इसके लिए प्रतिवर्ष लगभग 20 करोड़ रुपये के बजट की आवश्यकता होगी.
• गौरतलब है कि चोटों से परेशान भारत के स्टार एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने इस वर्ष की शुरुआत में ही पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
• ऐसा माना जा रहा है कि इससे दिल्ली लॉन टेनिस संघ के जूनियर कोचिंग कार्यक्रम का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा जिसमें करीब 20 कोच पिछले 20 साल से काम कर रहे हैं.
सोमदेव देवबर्मन
सोमदेव दो एटीपी टूर-2009 चेन्नई ओपन में बतौर वाइल्ड कार्ड और 2011 दक्षिण अफ्रीका ओपन-के फाइनल में पहुंचे थे. वह चीन के ग्वांग्झू में हुए 2010 एशियाई खेलों के एकल और युगल स्वर्ण पदकधारी रहे. वर्ष 2008 में एनसीएए पुरुष टेनिस चैंपियनशिप में बनाया गया उनका जीत-हार का 44-1 रिकॉर्ड अभी तक कायम है. उन्हें 2011 में देश के दूसरे सर्वोच्च खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation