युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए पेंशन में उर्ध्वमुखी संशोधन को मंजूरी दे दी है.
इस संशोधन के तहत अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीतने वालों के लिए पेंशन की वर्तमान दर दोगुनी कर दी गई है.
पेंशन की नई दरें निम्नलिखित हैं.
- ओलम्पिक/पैरा ओलम्पिक खेलों में पदक विजेता को अब 20,000 रुपये मिलेगा, जो पहले 10,000 रुपये प्रति माह मिलता था.
- ओलंपिक और एशियाई खेलों के विश्व कप/विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को 16,000 रुपये मिलेगा, जो पहले 8,000 रुपये प्रति माह मिलता था.
- ओलंपिक और एशियाई खेलों के विश्व कप/विश्व चैम्पियनशिप में रजत/कांस्य पदक विजेता को 7,000 रुपये प्रति माह से अब 14,000 रुपये प्रति माह मिलेगा.
- एशियाई खेलों/राष्ट्रमंडल खेलों/पैरा एशियाई खेलों में रजत और कांस्य पदक विजेता को अब 12,000 रुपये प्रति माह मिलेगा.
अन्य जानकारी:
- पैरा ओलम्पिक खेलों एवं पैरा एशियाई खेलों में पदक विजेताओं के पेंशन की दर क्रमश: ओलम्पिक खेलों एवं एशियाई खेलों में पदक विजेताओं के समकक्ष होगी.
- पेंशन के लिए चार वर्षों में एक बार आयोजित की जाने वाली विश्व चैम्पियनशिप पर ही विचार किया जाएगा.
- वर्तमान पेंशनधारियों के मामले में पेंशन की दर में संशोधन 01 अप्रैल 2018 से प्रभावी होगी.
संशोधित योजना:
संशोधित योजना में रेखांकित किया गया है कि खिलाड़ियों को इस योजना के तहत पेंशन के लिए आवेदन करने के समय सक्रिय खेल कैरियर से सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए तथा 30 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी चाहिए.
इस आशय का एक वचन खिलाडि़यों द्वारा आवेदन प्रारूप में ही दिया जाएगा तथा आवेदक की उपलब्धियों के सत्यापन के लिए आवेदन को अग्रसारित करते समय एसएआई से भी इसकी पुष्टि की जाएगी.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली 'बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर' पुरस्कार हेतु चयनित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation