भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) की विषय विशेषज्ञ समिति ने 12 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण को मंजूरी दे दी है. इसके लिए सिरम इंस्टीटमयूट आफ इंडिया (SII) की कोवोवैक्स वैक्सीन (Covovax vaccine) के आपात इस्तेमाल को अनुमति दी गई है.
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. अभी तक इसे देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है. सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 21 फरवरी 2022 को डीसीजीआई को एक आवेदन दिया था. इसमें 12 से 17 आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स के लिए मंजूरी मांगी गई थी.
आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी
कोवोवैक्स वैक्सीन को नोवोवैक्स से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण द्वारा बनाया गया है. इसे साथ ही सशर्त विपणन प्राधिकरण हेतु यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी द्वारा अनुमोदित किया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दिसंबर 2020 में इसके आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. भारत में 15 साल से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण करने के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का इस्तेमाल हो रहा है.
एसआईआई के आवेदन पर विचार-विमर्श
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने हाल ही में एसआईआई के आवेदन पर विचार-विमर्श किया और कोवोवैक्स को ईयूए देने की सिफारिश की. डीसीजीआई को मंजूरी के लिए सिफारिश भेजी जाएगी. ईयूए के आवेदन में प्रकाश सिंह ने कहा कि 12 साल से 17 साल के लगभग 2,700 बच्चों पर किए गए दो अध्ययन के आंकड़े दिखाते हैं कि कोवोवैक्स बच्चों के इस आयु वर्ग में अत्यधिक प्रभावकारी, प्रतिरक्षात्मक, सुरक्षित एवं अच्छी तरह से सहन करने योग्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation