नगालैंड में आए राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल पीबी आचार्य ने टीआर जीलियांग को आज नगालैंड का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया. राज्यपाल पीबी आचार्य ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री को 22 जुलाई 2017 से पहले सदन में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है.
राज्यपाल पीबी आचार्य ने यह फैसला संकट से घिरे मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सु और उनके समर्थकों के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा न पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही कर दिया.
राज्यपाल पीबी आचार्य ने टीआर जेलियांग को नगालैंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण भी कराई. वह 21 जुलाई 2017 को विश्वासमत हासिल करेंगे.
लीजित्सु के विधानसभा न आने पर सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. राजभवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल पीबी आचार्य ने जीलियांग को मुख्यमंत्री नियुक्त किया है और उनसे 22 जुलाई 2017 से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा.
लीजित्सु व एनपीएफ में अनबन-
- राज्यपाल पीबी आचार्य ने मुख्यमंत्री लिजित्सू को बहुमत साबित करने का समय दिया. इस सम्बन्ध में 18 जुलाई 2017 को विधानसभा अध्यक्ष इमतिवपांग को भी निर्देश दिया गया.
- इसके लिए 19 जुलाई 2017 को सदन का विशेष आपात सत्र आहूत करेने के निर्देश दिए थे. नागालैंड पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायकों के विद्रोह के कारण मुख्यमंत्री लिजित्सू बहुमत साबित कर सके.
मुख्यमंत्री लिजित्सू ने 14 जुलाई को अदालत में याचिका दायर की.
- मुख्यमंत्री ने 15 जुलाई 2017 को सदन में बहुमत साबित करने के राज्यपाल के निर्देशों पर स्थगन लगाने का अनुरोध उच्च न्यायालय से किया.
- अदालत की कोहिमा पीठ ने मंगलवार को उसे खारिज कर दिया. अदालत के फैसले की पृष्ठभूमि में आचार्य ने विधानसभा अध्यक्ष से शक्ति परीक्षण के लिए विशेष सत्र आहूत करने को कहा था.
- अदालत ने अंतरिम आदेश जारी कर राज्यपाल के निर्देशों पर 17 जुलाई 2017 तक के लिए रोक लगाई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation