‘स्वस्थ भारत यात्रा’ का समापन, तमिलनाडु को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

स्वस्थ भारत यात्रा का आयोजन छह अलग-अलग स्थानों लेह, पणजी, तिरुवनंतपुरम, पुदुचेरी, कोलकाता और अगरतला से छह अलग-अलग मार्गों पर आयोजित किया गया.

Jan 30, 2019, 17:45 IST
Tamil Nadu bags Best State Award for Swasth Bharat Yatra
Tamil Nadu bags Best State Award for Swasth Bharat Yatra

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के नेतृत्व में चलाई गई अखिल भारतीय 'स्वस्थ भारत यात्रा' अभियान का 29 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस में समापन हो गया.

यह यात्रा लोगों को सुरक्षित भोजन खाने और स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक करने के लिए निकाली गई थी. यह अभियान पिछले साल 16 अक्टूबर को शुरू किया गया था जिसमें तमिलनाडु को अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है. स्वस्थ भारत यात्रा 100 दिन का कार्यक्रम था.

स्वस्थ भारत यात्रा

•    छह अलग-अलग स्थानों लेह, पणजी, तिरुवनंतपुरम, पुदुचेरी, कोलकाता और अगरतला से छह अलग-अलग मार्गों पर आयोजित किया गया.

•    इसमें कुल 10,000 से अधिक स्वयंसेवक साइकिल चालकों ने 36’ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में बीस हज़ार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की.

•    साइकिल यात्रियों ने 'ईट सेफ, ईट हेल्दी एंड ईट फोर्टिफाईड’ (साफ, स्वास्थ्यवर्धक और पोषक तत्व मिली खाद्य वस्तुओें) के सेवन का संदेश फैलाया.

•    भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने “इट राईट इंडिया पहल” के लिए स्वस्थ भारत यात्रा की शुरुआत की थी.

•    इस यात्रा में विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 2.5 करोड़ लोगों ने भाग लिया. इसके तहत 21,000 “इट राईट चैंपियन” भी घोषित किये गये.

•    इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित व पौष्टिक भोजन, स्वस्थ रहने तथा खाद्य पदार्थों में मिलावट के बारे में जागरूक करना था.

•    इसके लिए देश भर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में लगभग 7,500 साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया.

पुरस्कार विजेता राज्य

सक्रिय भागीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य: तमिलनाडु

तीन करोड़ से अधिक आबादी वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य: गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र

तीन करोड़ से कम जनसँख्या वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य: पंजाब, गोवा और दिल्ली

विशेष पुरस्कार:
जम्मू-कश्मीर तथा उत्तराखंड को प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News