केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020, 2024 तथा 2028 के लिए बनाये जाने वाले एक्शन प्लान के लिए टास्क फ़ोर्स के गठन को मंजूरी प्रदान की.
इस संबंध में केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने 30 जनवरी 2017 को घोषणा की.
इस समिति का कार्यकाल तीन माह के लिए होगा तथा इस दौरान यह अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
टास्क फ़ोर्स के विचारार्थ होंगे –
• वर्ष 2020 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की प्रभावी भागीदारी के लिए अल्पकालिक, मध्यम अवधि और लंबी अवधि के उपायों पर विचार करना.
• वर्ष 2020 के ओलंपिक खेलों के लिए संभावित मेडल प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना तैयार करना.
• वर्ष 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों के लिए प्रतिभा की पहचान करना.
• अभिजात वर्ग के खेलों में भाग ले रहे व्यक्तियों के लिए विश्व स्तर पर समर्थन प्रणाली विकसित करना तथा घटकों की पहचान करना.
• संघ राज्यपाल, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), राष्ट्रीय खेल महासंघों, गैर सरकारी संगठनों, आदि के प्रमुख हितधारकों में तालमेल स्थापित करने के लिए विभिन्न तरीके सुझाना.
• देश में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग के स्तर को सुधारने हेतु विभिन्न कारगर उपायों के बारे में सुझाव देना.
• खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार करके खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देना.
• विदेशी कोच द्वारा प्रशिक्षण तथा खिलाड़ियों को एक्सपोज़र प्रदान करना.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation