टाटा केमिकल्स के डायरेक्टर भास्कर भट्ट ने 11 नवम्बर 2016 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. भास्कर भट्ट ने अपना इस्तीफा साइरस मिस्त्री के समर्थन में दिया है.
टाटा संस ने हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री को टाटा समूह की सभी कंपनियों के चेयरमैन पद से किसी भी हाल में 10 नवम्बर 2016 को इस्तीफा देने के लिए कहा था.
पृष्ठभूमि -
- इससे पहले साइरस मिस्त्री को 24 अक्टूबर 2016 को रतन टाटा ने हटा दिया था.
- साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाकर रतन टाटा खुद अंतरिम अध्यक्ष बने थे.
- टाटा केमिकल्स ने बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी के अनुसार ‘भास्कर भट्ट, कंपनी के गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक ने 10 नवंबर 2016 से कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है.
- टाटा केमिकल्स के स्वतंत्र निदेशकों ने एकमत से कंपनी के चेयरमैन के तौर पर साइरस मिस्त्री का समर्थन किया था और प्रबंधन में अपना विश्वास जताया था.
- मिस्त्री को वर्ष 2011 में कंपनी में चेयरमैन रतन टाटा का उत्तराधिकारी चुना गया.
- टाटा संस के चेयरमैन पर दर मिस्त्री का चुनाव पांच सदस्यीय एक समिति ने किया.
- मिस्त्री वर्ष 2006 से कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल रहे हैं.
- कंपनी के सबसे बड़े हिस्सेदार शापूरजी पालोनजी ने कंपनी के चेयरमैन पद हेतु उनके नाम की सिफारिश की थी.
- मिस्त्री ने रतन टाटा के 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर उनकी सेवानिवृत्त के बाद 29 दिसंबर 2012 को चेयरमैन का पद भार संभाला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation