इस्पात उत्पादक कंपनी टाटा स्टील ने 11 अप्रैल 2016 को ब्रिटेन स्थित स्कनथर्प स्टील प्लांट को निवेश फर्म ग्रेबुल कैपिटल को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौते पर ग्रेबुल की ओर से मार्क मेयोहास एवं टाटा स्टील की ओर से बिम्लेंद्र झा ने हस्ताक्षर किये.
45 लाख टन क्षमता वाले स्कनथर्प स्टील प्लांट को टाटा स्टील ने घाटे में चलने के कारण बेचने का निर्णय लिया. इस समझौते के तहत ग्रेबुल अधिग्रहीत इकाई की परिसंपत्तियां और संबंधित देनदारियों को भी लेगी.
समझौते के बाद इस इकाई का नाम ब्रिटिश स्टील होगा तथा स्कनथर्प स्टील संयंत्र का परिचालन मौजूदा प्रबंधन के तहत जारी रखा जा सकता है तथा कंपनी को मुनाफे में लाने की योजना को लागू किया जाएगा.
स्कनथर्प स्टील संयंत्र में लगभग 4,800 कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें 4,400 कर्मचारी ब्रिटेन में जबकि 400 फ्रांस में कार्यरत हैं.
स्कनथर्प स्टील संयंत्र के अलावा, टाटा स्टील ने 55 लाख टन क्षमता वाली ब्रिटेन के कारोबार को भी बेचने की योजना बनाई है. टाटा स्टील ने केपीएमजी एलएलपी को सलाहकार नियुक्त किया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation