देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) द्वारा अब तक के सबसे बड़े आउटसोर्सिंग समझौते पर हस्ताक्षर किये. टीसीएस तथा टेलिविजन रेटिंग मैनेजमेंट फर्म नीलसन के मध्य यह समझौता किया गया.
टीसीएस और नीलसन के मध्य 2.25 बिलियन डॉलर (144.1 अरब रुपये) का समझौता हुआ है. इन कंपनियों के बीच 2008 में 10 साल के लिए डील 1.2 बिलियन डॉलर (76.8 अरब रुपये) में डील हुई थी जिसे 2013 में तीन साल और बढ़ाकर लगभग दोगुना 2.5 बिलियन डॉलर (160.1 अरब रुपये) कर दिया गया.
मुख्य बिंदु
• अक्टूबर में हुई डील के अनुसार समझौते के समय पांच वर्ष का समय और बढ़ा दिया गया है.
• दोनों कम्पनियों के मध्य यह समझौता 31 दिसंबर, 2025 तक के लिए होगा, साथ ही नील्सन को एक वर्ष का रिन्यूअल विकल्प दिया गया है.
• टीसीएस और नीलसन के समझौते को इस वर्ष फरवरी में टीसीएस के सीईओ बने राजेश गोपीनाथन के लिए बड़ी सफलता बताया जा रहा है.
• आईटी आउटसोर्सिंग के बड़े समझौतों में फरवरी 2016 में वोल्वो और एचसीएल के बीच 1.8 बिलियन डॉलर (115.2 अरब रुपये) का समझौता हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation