केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, Telecom कंपनियों को अंतराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को 2 साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य

Jan 31, 2022, 11:22 IST

दूरसंचार विभाग (Telecom Department) की ओर से जारी एक परिपत्र में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं हेतु अंतरराष्ट्रीय कॉल एवं संदेशों को अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखने के बारे में आदेश जारी किया गया है.

Telcos told to store ISD call details for two years
Telcos told to store ISD call details for two years

केंद्र सरकार ने दूरसंचार कंपनियों (telecom companies) को अंतराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को दो साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सामान्य दूरसंचार नेटवर्क के साथ ही इंटरनेट के माध्यम से विदेश से की जाने वाली कॉल, सैटेलाइट फोन कॉल, कॉन्फ्रेंस कॉल तथा संदेशों को कम-से-कम दो साल के लिए सुरक्षित (Store) रखने को अनिवार्य कर दिया है.

दूरसंचार विभाग (Telecom Department) की ओर से जारी एक परिपत्र में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं हेतु अंतरराष्ट्रीय कॉल एवं संदेशों को अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखने के बारे में आदेश जारी किया गया है. यह कदम दूरसंचार विभाग ने गत दिसंबर में एकीकृत लाइसेंस (Unified Licence) में किए गए संशोधन (Amendment) के बाद उठाया है.

यह कदम क्यों उठाया गया?

दूरसंचार विभाग ने यह कदम गत दिसंबर (last December) में एकीकृत लाइसेंस में किए गए संशोधन के बाद उठाया है. इस संशोधन में कॉल डेटा रिकॉर्ड के अतिरिक्त इंटरनेट ब्योरे को दो साल के लिए सुरक्षित रखना अनिवार्य किया गया था.

पहले कितने साल के लिए लागू हुआ था प्रावधान?

यह प्रावधान पहले केवल एक साल के लिए ही लागू था. आपको बता दें कि एकीकृत लाइसेंस धारक कंपनियों में भारती एयरटेल (Bharti Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन जियो और बीएसएनएल (BSNL) हैं. वे अपने ग्राहकों को सैटेलाइट फोन (satellite phone) सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती हैं.

डेटा दो साल के लिए रिकॉर्ड रखना होगा

विभाग की ओर से जारी इस परिपत्र के अनुसार, लाइसेंसधारक कंपनियों को कॉल डेटा रिकॉर्ड (Call Data Records), आईपी रिकॉर्ड (IP record) और सभी वाणिज्यिक रिकॉर्ड (commercial records) कम-से-कम दो साल के लिए स्टोर करने होंगे, जिससे कि सरकार सुरक्षा कारणों से उनकी जांच कर सकें. दो साल की समय पूरा होने के बाद कंपनियां इस आंकड़े को नष्ट कर सकती हैं, लेकिन किसी खास मामले में कोई निर्देश न दिया गया हो.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News