अमेरिकी कंपनी टेरापिन 3 एक्वीजिशन कॉरपोरेशन (टीआरटीएल) ने 14 जुलाई 2016 को ट्रैवल पोर्टल यात्रा का 218 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया है. टेरापिन नैसडैक में सूचीबद्ध है.
टेरापिन के बारे में-
- टीआरटीएल विशेष उद्देश्य के अधिग्रहण करने वाली कंपनी है और उसने अपने आईपीओ में 21.275 करोड़ डॉलर जुटाए.
- मैक्वेरी कैपिटल से सम्बद्ध एमआईएचआई एलआईसी इस लेनदेन के तहत अतिरिक्त 2 करोड़ डॉलर की रकम लगाएगी.
- प्रस्तावित सौदे की शर्तों के तहत यात्रा के मौजूदा शेयरधारकों का कम से कम 35 फीसदी शेयरधारिता पर स्वामित्व बरकरार रहेगा और शेष शेयर संयुक्त कंपनी में होंगे.
- यात्रा के मौजूदा निवेशकों में रिलायंस वेंचर ऐसेट मैनेजमेंट, टीवी18 ग्रुप, नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स, इंटेल कैपिटल, आईडीजी वेंचर्स और वर्टेक्स वेंचर होल्डिंग्स शामिल हैं
- पहली 10 करोड़ डॉलर की नकदी (एमआईएचआई के 2 करोड़ डॉलर शामिल) संयुक्त कंपनी के बहीखाते में जाएगी और लेनदेन से संबंधित खर्च के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
- टीआरटीएल से उपलब्ध होने वाली कोई भी 10 करोड़ डॉलर से अधिक की रकम का 80 फीसदी हिस्सा यात्रा के मौजूदा शेयरधारकों और 20 फीसदी हिस्सा नकदी के तौर पर संयुक्त कंपनी के बहीखाते में जाएगा.
- यात्रा के मौजूदा शेयरधारकों के लिए नकद भुगतान 8 करोड़ डॉलर पर सीमित होगा.
यात्रा के बारे में-
- लगभग 10 वर्ष पुराने भारतीय पोर्टल की वैल्यू करीब 1465 करोड़ रुपये है.
- अपने प्रतिस्पर्धी भारतीय पोर्टल मेकमाइट्रिप की तरह यात्रा भी नैसडैक में सूचीबद्ध की जाएगी.
- इस सौदे से यात्रा को अपने प्रतिस्पर्धियों के आक्रामक विपणन खर्च अभियान का मुकाबला करने के लिए पूंजी हासिल होगी.
- इस विलय के बाद संयुक्त कंपनी यात्रा के मौजूदा प्रबंधन में मुख्य कार्यकारी एवं सह-संस्थापक धु्रव शृंगी के नेतृत्व में काम करेगी.
- यात्रा को वित्त वर्ष 2015 में 354.4 करोड़ रुपये के राजस्व पर 88.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
- यात्रा के ग्राहकों ने मार्च 2016 में समाप्त वर्ष के दौरान 90 करोड़ डॉलर से अधिक रकम खर्च कर 28 लाख से अधिक विमान यात्रा और होटल बुकिंग कराईं जो पूर्ववर्ती वर्ष के मुकाबले 25 फीसदी की वृद्धि है.
- सूचीबद्धता के संदर्भ में यात्रा आईपीओ लाने वाली दूसरी प्रमुख भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी होगी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation