पर्यटन मंत्रालय ने 19 जुलाई 2016 को स्वदेश दर्शन योजना के तहत हरियाणा, राजस्थान में कृष्णा सर्किट हेतु 195 करोड़ और गुजरात गुजरात में गांधी थीम हेतु 80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी. विकास हेतु सरकार ने कुल 275 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है.
स्वदेश दर्शन योजना हेतु केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति (सीएसएमसी) की अध्यक्षता पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी ने की.
राजस्थान में कृष्णा सर्किट-
- कृष्णा सर्किट के तहत, राजस्थान राज्य में श्रीनाथ जी (नाथद्वारा), गोविंद देवजी (जयपुर), कनक वृंदावन (जयपुर), चरन मंदिर (जयपुर), गलताजी मंदिर परिसर (जयपुर) और खाटू श्याम (सीकर) स्थलों को शामिल किया गया.
- परियोजना की लागत लगभग 98.00 करोड़ रुपये होगी.
- इस परियोजना के तहत इन स्थलों का विश्व स्तरीय ढांचागत विकास किया जाएगा.
- जिसमें ऑडियो विजुअल और प्रोजेक्शन शो, स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, सौर प्रकाश व्यवस्था और सड़कों की प्रकाश व्यवस्था, पर्यटक सहायता केंद्रों का निर्माण, यात्री शेड, सड़क के किनारे सुविधाओं के ढांचागत विकास, पार्किंग, जनसुविधाओं, ओपन एयर थियेटर, सांस्कृतिक व्याख्या केंद्र, फव्वारे और बागवानी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
हरियाणा में कुरुक्षेत्र कृष्णा सर्किट में-
- कुरुक्षेत्र (हरियाणा) और उसके आसपास स्थित स्थलों को हरियाणा राज्य के कृष्णा सर्किट में शामिल किया गया है.
- ज्योतिसर, ब्रह्म सरोवर, सन्नहित सरोवर, नर्कातरी, बान गंगा, अमीन, अभिमन्यु का टीला स्थलों का विकास, स्नान घाट की सुविधा (लॉकर्स, चेंजिंग रूम, आदि), महाभारत थीम पार्क का निर्माण, वाटर चैनल और फव्वारे (परिदृश्य का हिस्सा; सरस्वती नदी), बहु उद्देशीय पर्यटक सूचना केंद्र, ब्रह्म सरोवर की प्रकाश व्यवस्था और ब्रह्म सरोवर मंदिर की प्रकाश व्यवस्था, म्यूजिकल फाउंटेन के साथ मल्टीमीडिया लेजर शो, पार्किंग और जनसुविधाओं के विकास आदि को इस परियोजना में शामिल किया गया है.
- हरियाणा में कृष्णा सर्किट के एकीकृत विकास हेतु ल परियोजना लागत 96.00 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
गुजरात में विरासत सर्किट-
- गांधी थीम पर गुजरात की विरासत सर्किट में मुख्य ध्यान अहमदाबाद (कोचरब आश्रम, साबरमती आश्रम, डांडी पुल,), राजकोट (अल्फ्रेड हाई स्कूल, काबा गांधी नोडेलो, राष्ट्रीय शाला), पोरबंदर (कीर्ति मंदिर), बारदोली (सरदार पटेल संग्रहालय) और डांडी (गांधी स्मृति रेलवे स्टेशन, कराडी गांव, दांडी मेमोरियल) जैसे स्थलों को शामिल किया गया है.
- इस परियोजना की कुललागत 80.00 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
- अति आधुनिक ऑडियो विजुअल और प्रोजेक्शन शो, स्थलों की प्रकाश व्यवस्था, पर्यटक सुविधा केंद्रों का निर्माण, सड़क किनारे सुविधाओं का ढांचागत विकास, पार्किंग, जनसुविधाएं और बागवानी आदि शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation