अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर एक नई किताब आई है, इस किताब का नाम है द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटीशियन एंड पैराडॉक्स. किताब के लेखक हैं उल्लेख एनपी हैं. यह पुस्तक अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर आधारित हैं.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
उल्लेख एनपी ओपन मैगजीन के कार्यकारी संपादक हैं. इस पुस्तक के प्रकाशक पेंगुइन के मुताबिक यह किताब साल की सबसे बड़ी राजनीतिक जीवनी है.
ये पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन को देखने का नया नजरिया पेश करता है. किताब में बाबरी मस्जिद, अयोध्या राम मंदिर, गोधरा कांड से लेकर गोवा तक के कई प्रकरणों के भी जिक्र है.
इसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके रिश्ते का भी जिक्र किया गया है. लेखक ने अपनी पुस्तक में यह भी दावा किया है कि वाजपेयी ने वर्ष 1975-77 में आपातकाल के दौरान ‘समझौते की एक योजना’ तैयार की थी.
इसके अंतर्गत आरएसएस की विद्यार्थी इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकताओं से सरकारी संपत्ति को हुई क्षति की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा था, जिससे कि विपक्ष सरकार से समझौता रद्द कर सके.
इस किताब में दावा किया गया है कि जब वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो उनके ही खिलाफ पार्टी के लोगों ने साजिशें रचीं. किताब में एक मंत्री का संदर्भ देते हुए उनके नाम का उल्लेख किए बगैर लिखा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने वाजपेयी को इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान न होने के लिए कहा था.
उल्लेख एनपी की यह किताब अटल बिहारी वाजपेयी पर पिछले साल आई किताब ‘हार नहीं मानूंगा’ के स्तर को छू नहीं पाई है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक अच्छे वक्ता एवं प्रशासक के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं. वे सर्वश्रेष्ठ सांसद का का सम्मान पा भी चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनीतिक पंडित थे.
304 पृष्ठों की द अनटोल्ड वाजपेयी:पॉलिटीशियन एंड पैराडॉक्स पुस्तक की कीमत 599 रुपये है. यह पुस्तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को देखने का नया नजरिया प्रस्तुत करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation