World’s best airports: दुनिया के टॉप एयरपोर्ट्स की लिस्ट जारी, यह एयरपोर्ट रहा टॉप पर, जानें इंडियन एयरपोर्ट्स की रैंकिंग
ब्रिटिश कंसल्टेंसी स्काईट्रैक्स ने हाल ही में दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की लिस्ट जारी की है. 2023 की इस लिस्ट में सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को पहला स्थान दिया गया है. दो साल के अंतराल के बाद चांगी एयरपोर्ट फिर से पहले स्थान पर पहुँच गया है.

ब्रिटिश कंसल्टेंसी स्काईट्रैक्स ने हाल ही में दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की लिस्ट जारी की है. 2023 की इस लिस्ट में सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को पहला स्थान दिया गया है. दो साल के अंतराल के बाद चांगी एयरपोर्ट फिर से पहले स्थान पर पहुँच गया है.
भारत के संदर्भ में बात करें तो भारत का कोई भी एयरपोर्ट टॉप 20 में नहीं है. एम्स्टर्डम में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो में आयोजित वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स के दौरान इसकी घोषणा की गयी है.
स्काईट्रैक्स यूनाइटेड किंगडम स्थित एक कंसल्टेंसी है जो एक एयरलाइन और हवाई अड्डे की समीक्षा और रैंकिंग साइट को ऑपरेट करती है. चांगी एयरपोर्ट को 12वीं बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डे का खिताब मिला है.
We are honoured to receive our 12th World’s Best Airport Award by Skytrax! 🥳
— Changi Airport (@ChangiAirport) March 15, 2023
We couldn’t have done it without your support and the dedication of our airport community. Thank you and we look forward to welcoming you to Changi Airport! ✨
Find out more: https://t.co/rptQFYMPfC pic.twitter.com/6YbL4nqXNi
सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट रहा टॉप पर:
सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट इस लिस्ट में टॉप पर रहा है. इस लिस्ट में कतर का हमद इंटरनैशनल एयरपोर्ट दूसरे, जापान का हनेदा एयरपोर्ट तीसरे और दक्षिण कोरिया का इंचियोन एयरपोर्ट चौथे स्थान पर है.
दोहा का हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो 2021 और 2022 वर्ल्ड एयरपोर्ट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीता था, इस वर्ष दूसरे स्थान पर फिसल गया है.
फ्रांस के चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट को पांचवां स्थान हासिल हुआ है. साथ ही इस एयरपोर्ट ने भोजन और अवकाश सुविधाओं की श्रेणियों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का आवर्ड जीता.
टॉप टेन एयरपोर्ट्स की लिस्ट:
क्र. सं. | एयरपोर्ट | देश |
1 | सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट | सिंगापुर |
2 | हमद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा | क़तर |
3 | टोक्यो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (हानेदा) | जापान |
4 | इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा | दक्षिण कोरिया |
5 | पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डा | फ्रांस |
6 | इस्तांबुल एयरपोर्ट | तुर्किये |
7 | म्यूनिख एयरपोर्ट | जर्मनी |
8 | ज्यूरिख एयरपोर्ट | स्विट्ज़रलैंड |
9 | नरीता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा | जापान |
10 | मैड्रिड-बाराजस एयरपोर्ट | स्पेन |
कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
यह रैंकिंग भारत के एयरपोर्ट्स के प्रदर्शन के लिहाज से अच्छी नहीं रही है. भारत का कोई भी एयरपोर्ट टॉप 20 में भी शामिल नहीं है. इस रैंकिंग में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट 36वें स्थान पर है.
दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ रहा दिल्ली एयरपोर्ट:
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार मिला. वही दूसरी ओर, हैदराबाद एयरपोर्ट ने भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे और भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के कर्मचारियों के लिए अवार्ड जीता.
इसे भी पढ़ें:
K. Krithivasan: आईआईटी कानपुर से पढ़ें है के. कृतिवासन, जो नामित हुए है TCS के नए CEO और MD
महिला अग्निवीरों को दिया जायेगा यह अवार्ड, पहले CDS जनरल बिपिन रावत की याद में अवार्ड्स की घोषणा
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS